Home समाचार जाति के नाम पर सेना को बदनाम करने की तेजस्वी यादव की...

जाति के नाम पर सेना को बदनाम करने की तेजस्वी यादव की साजिश फेल, सोशल मीडिया पर हो रही फजीहत

SHARE

आरजेडी नेता लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की सोशल मीडिया पर काफी फजीहत हो रही है। हाल ही में बिहार विधानसभा भवन शताब्दी समापन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने लिखित भाषण पढ़ने में भी बार-बार अटकते रहने पर तेजस्वी की काफी किरकिरी हुई थी। अब एक फेक न्यूज फैलाते हुए बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अग्निवीर योजना पर कहा कि इसमें सरकार धर्म और जाति के आधार पर भर्ती करने की योजना बना रही है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जात न पूछो साधु की लेकिन जात पूछो फौजी की। संघ की बीजेपी सरकार जातिगत जनगणना से दूर भागती है लेकिन देश सेवा के लिए जान देने वाले अग्निवीर भाइयों से जाति पूछती है। ये जाति इसलिए पूछ रहे हैं, क्योंकि देश का सबसे बड़ा जातिवादी संगठन आरएसएस बाद में जाति के आधार पर अग्निवीरों की छंटनी करेगा।’

तेजस्वी यादव यह ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। यूजर्स ने उन्हें फटकार लगानी शुरू कर दी। एक ने कहा कि दसवीं तक तो ठीक से पास ना कर पाए आप, फिर आपसे भर्तियों की जानकारी की उम्मीद ही भला कैसे की जाए। थोड़ा भी पढ़े लिखे होते तो आपको पता होता कि भर्ती फॉर्म में यह कॉलम हमेशा से है, इसमें कुछ भी नया नहीं है।

इसके बाद तो सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बेटे की किरकिरी होने लगी। लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। आप भी देखिए-

Leave a Reply