Home समाचार अर्पिता के घर ईडी की छापेमारी: ममता ने कहा राज्य सरकारों को...

अर्पिता के घर ईडी की छापेमारी: ममता ने कहा राज्य सरकारों को तोड़ना चाहती है बीजेपी, यूजर्स कसने लगे तंज

SHARE

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में जुटी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम को कल अर्पिता मुखर्जी के यहां से नोटों का एक और जखीरा बरामद हुआ। नए खजाने से ईडी ने 28 करोड़ रुपये और 5 किलो सोना जब्त किया। इससे पहले ईडी ने 22 जुलाई को अर्पिता मुखर्जी के ठिकाने से 21 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी। ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी की छापेमारी पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने कहा कि एक बड़ा संस्थान चलाने के दौरान लोगों से गलतियां हो सकती हैं, अगर किसी ने गलती की है तो उसके खिलाफ एक्शन होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है। उनका काम 3-4 एजेंसी को लगाकर राज्य सरकारों को तोड़ना है। बीजेपी याद रखें बंगाल को तोड़ने के पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा। ममता बनर्जी के इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स अर्पिता मुखर्जी का नाम लेकर तंज कसने लगे

Leave a Reply