Home समाचार गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा देश की संपत्ति पर पहला हक मुस्लिमों...

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा देश की संपत्ति पर पहला हक मुस्लिमों का, लोगों ने पार्टी दफ्तर पर लिख दिया ‘हज हाउस’

SHARE

गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के बयान से बवाल मच गया है। गुजरात कांग्रेस के अल्पसंख्यक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकोर ने कहा कि देश की संपत्ति पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है। ठाकोर ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने डंके की चोट कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है। इसके साथ ही ठाकोर ने मुस्लिमों से अगले चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की अपील करते हुए यह भी कहा कि वे पार्टी नेतृत्व से मांग करेंगे कि मुस्लिमों के लिए भी घोषणापत्र जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है। वह अपनी विचारधारा कभी नहीं बदलेगी, चाहें वह सत्ता में रहे या नहीं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में जहां भी अल्पसंख्यक इलाकों में झुग्गियां हैं और जिन इलाकों की हालत खराब है उनका नाम लिखिए और कांग्रेस की सरकार लाइए। कांग्रेस उन्हें एक साल के भीतर कमरे के साथ रसोई भी उपलब्ध कराएगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर हिंदू संगठनों के लोगों ने अपना विरोध जताया है। लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस दफ्तर के बाहर हज हाउस के पोस्टर लगा दिए। हालांकि पोस्टर आज सुबह हटा दिए गए, लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवाब जारी है। लोग कांग्रेस की धर्म आधारित राजनीति को कोस रहे हैं। यूजर्स इसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। आप भी देखिए-

Leave a Reply