Home समाचार देश में कोरोना टीकाकरण 57.22 करोड़ के पार, रिकवरी रेट 97.54 प्रतिशत...

देश में कोरोना टीकाकरण 57.22 करोड़ के पार, रिकवरी रेट 97.54 प्रतिशत पर

SHARE
Illustrative vial of coronavirus vaccine

देश में कोरोना टीकाकरण 57.22 करोड़ के पार पहुंच गया है। अब तक कुल 57,22,81,488 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 54,71,282 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 36,555 कोरोना रोगियों के ठीक होने से कुल ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 3,15,61,635 हो गई है। रिकवरी रेट 97.54 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों में 36,571 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें से 60 प्रतिशत से ज्यादा 21,116 मामले सिर्फ केरल से हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 197 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। केरल के बाद सबसे ज्यादा 5225 मामले महाराष्ट्र से हैं। वैसे सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिविटी मामलों का केवल 1.12 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

देश भर में टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोतरी के साथ पिछले 24 घंटों में 18,86,271 टेस्ट किए गए। कुल मिला कर अब तक 50.26 करोड़ से अधिक कुल 50,26,99,702 जांच की जा चुकी हैं।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.93 प्रतिशत है, जो पिछले 56 दिनों में तीन प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर भी 1.94 प्रतिशत रही, जो पिछले 25 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे और 74 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

 

Leave a Reply