Home समाचार मात्र 342 रुपए खर्च कर ले सकते हैं ट्रिपल इंश्योरेंस कवर, मोदी...

मात्र 342 रुपए खर्च कर ले सकते हैं ट्रिपल इंश्योरेंस कवर, मोदी सरकार की खास स्कीम

SHARE

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए देश के 130 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए दिन रात काम कर रही है। देश में आधारभूत संरचना को मजूबत करने के साथ ही साथ मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था से लेकर लोगों के कल्याकारी कार्यक्रमों को लागू कर रही है। इसी दिशा में आगे बढ़ता हुए मोदी सरकार एक खास स्कीम लेकर आई है। 

कैसे मिलेगा ट्रिपल इंश्योरेंस कवर

मोदी सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में निवेश करने पर आपको दो नहीं बल्कि तीन योजनाओं का लाभ मिलेगा। ये दोनों इंश्योरेंस आपको एक्सीडेंटल डेथ कवर, डिसएबिलिटी कवर और लाइफ कवर भी देंगे। 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत आपको एक्सीडेंटल और डिसएबिलिटी कवर भी मिलेगा, जिसके लिए आपको 12 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आपको 330 रुपए का भुगतान करना होगा, जिसमें आपको लाइफ इंश्योरेंस कवर का लाभ मिलेगा। इस तरह आप प्रति वर्ष 342 रुपए के प्रीमियम पर कुल तीन इंश्योरेंस कवर पा सकते हैं। आप इनमें से कोई भी स्कीम का लाभ अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

इस स्कीम के तहत 18 साल से 70 साल की उम्र वाले लोगों को एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस और डिसएबिलिट इंश्योरेंस कवर मिलता है, जिसमें एक्सीडेंटल डेथ पर 2 लाख और एक्सीडेंटल डिसएबिलिटी के लिए 1 लाख तक का क्लेम कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत दिल का दौरा पड़ने पर क्लेम नहीं दिया जाता है।


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 16.98 करोड़ से अधिक लाभार्थी पंजीकृत हो चुके हैं। दरअसल, इस योजना के पीछे सरकार का मकसद बीमा से महरूम एक बड़ी आबादी जो बेहद कम आय पर जिंदगी बसर करती है, को बीमा कवर उपलब्ध कराना है। इसमें मात्र 12 रुपए का सालाना प्रीमियम देकर 2 लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कराया जा सकता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

इस बीमा योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष तक की आयु वाला कोई व्यक्ति उठा सकता है। इस योजना में 2 लाख रुपए तक का लाइफ कवर मिलता है, जिसमें किसी भी वजह से हुई मौत के बाद 2 लाख रुपए का क्लेम किया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने पर एप्लीकेशन तारीख के आधार पर ही प्रीमियम तय किया जाता है।


30 नवंबर 2019 तक के आंकड़ें के मुताबिक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अब तक 6.37 करोड़ से अधिक लाभार्थी पंजीकृत हो चुके हैं। 1 रुपया रोजाना से भी कम प्रीमियम में 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर मोदी सरकार उपलब्‍ध करा रही है। इस पॉलिसी के लिए साल में मात्र 330 रुपए का प्रीमियम देना होता है जिसके बदले 2 लाख रुपये का जीवन बीमा मिलता है।

मोदी सरकार की दूसरी योजनाओं की संख्या में भी लगाातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसका लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है, आइए एक नजर डालते हैं –

प्रधानमंत्री आवास योजना

30 नवंबर 2019 तक प्राप्त आंकड़ें के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 1.78 करोड़ से अधिक आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है और लोगों को उन्हें घरों की चाबियां सुपुर्द कर दी गई हैं। केंद्र की मोदी सरकार 2022 तक देश के हर गरीब को घर देने के लिए कटिबद्ध है और इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 5.29 करोड़ से अधिक किसानों का पंजीकरण हो चुका है। नरेंद्र मोदी सरकार ने 13 जनवरी 2016 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 63 लाख से अधिक लाभ उठा चुके हैं। विश्व की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत देश के करीब 50 करोड़ लोगों को वार्षिक 5 लाख रुपए का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा कवर दिया गया है। यह अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की कुल आबादी से ज्यादा है।

डिजिटल इंडिया

भारत नेट के तहत 1.29 लाख से अधिक ग्राम पंचायों को ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से जोड़ा जा चुका है। इसके अलावा 3.69 करोड़ लोगों ने डिजिलॉकर में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। साथ ही 1.65 करोड़ से अधिक किसान और विक्रेता e-NAM पोर्टल से जुड़ चुके हैं।

सॉइल हेल्थ कार्ड

किसान को उसकी फसल की अच्छी पैदावार के लिए सबसे जरूरी मिट्टी होती है। अगर मिट्टी की गुणवत्ता अच्छी नहीं होगी तो फसल की क्वालिटी भी अच्छी नहीं होगी। इसी संबंध में मोदी सरकार ने फरवरी 2015 में किसानों से संबंधित Soil Health Card Yojana यानी कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरुआत की। सॉइल हेल्थ कार्ड के तहत अब तक 21.84 करोड़ साॉइल हेल्थ कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।

 

Leave a Reply