Home समाचार बादल का कैप्टन पर बड़ा आरोप- 400 रुपये का टीका 1060 से...

बादल का कैप्टन पर बड़ा आरोप- 400 रुपये का टीका 1060 से 1560 रुपये में बेच रही है पंजाब की कांग्रेस सरकार

SHARE

शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया है कि अमरिंदर सिंह सरकार आम लोगों को लगाए जाने वाले टीके को निजी अस्पतालों को बेच रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार 400 रुपए में टीके लेकर उसे निजी अस्पतालों को 1060 रुपए में बेच रही है और निजी अस्पताल उसी टीके का 1560 रुपये वसूल रहे हैं।

सुखबीर सिंह ने केंद्र से मुफ्त टीके की मांग करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी पर भी सवाल उठाए। अकाली दल प्रमुख बादल ने पूछा कि क्या वह आम आदमी को हर खुराक के लिए 1,560 रुपए देने के पंजाब सरकार के कदम का समर्थन करते हैं?

बादल के आरोप के बाद सोशल मीडिया पर इसी की चर्चा हो रही है।

Leave a Reply