Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बात, दी नए साल...

प्रधानमंत्री मोदी ने की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बात, दी नए साल की बधाई

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातकर नए साल की बधाई दी। शुभकामना संदेश के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों की ओर से भी राष्ट्रपति ट्रंप, उनके परिवार और अमेरिका के नागरिकों को भी नए साल की बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने नए साल में सभी के स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता की कामना की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच तमाम क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध जो आपसी विश्वास, सम्मान और समझ पर बने हैं, पिछले कुछ वक्त में काफी मजबूत हुए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच हाल में सामरिक साझेदारी में हुई प्रगति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने पारस्परिक हित के सभी क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया।

राष्ट्रपति ट्रंप ने भी नव वर्ष पर भारत के लोगों की समृद्धि और प्रगति की कामना की। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में संबंधों में आई गरमाहट पर संतोष व्यक्त किया और द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने के लिए अपनी तत्परता को दोहराया।

Leave a Reply