सिंगापुर के वरिष्ठ और सामाजिक नीतियों के समन्वय मंत्री थरमन षण्मुगरत्नम ने सोमवार, 6 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने श्री षण्मुगरत्नम और उनके माध्यम से सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ह्सियन लूंग को नववर्ष के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी और षण्मुगरत्नम ने आपसी संबंधों में हो रही प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बुनियादी ढांचे, कौशल, भारत-सिंगापुर व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए), और डिजिटल अर्थव्यवस्था सहित आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में आपसी हितो के कई मुद्दों पर चर्चा की। मंत्री षण्मुगरत्नम ने भारत के सामाजिक बदलाव और डिजिटल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और सिंगापुर के बीच बुनियादी ढांचे, पर्यटन, डिजिटल भुगतान प्रणालियों, नवाचार और शासन के क्षेत्रों में सहयोग को अधिक मजबूत बनाने की भी इच्छा जाहिर की।