Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह मंगलवार, 14 अप्रैल को देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है।

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान कोरोना संकट को लेकर लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषिणा कर सकते हैं। मौजूदा 21 दिन का कोरोना लॉकडाउन कल 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। 11 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में ज्यादातर ने प्रधानमंत्री मोदी से लॉकडाउन को बढ़ाने का अनुरोध किया।

अब तक कोरोना पर तीन बार राष्ट्र के नाम संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री अभी तक तीन बार देश को संबोधित कर चुके हैं।

पहला संबोधन- 19 मार्च:
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिन 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की बात कही थी। 22 मार्च को देशभर में सबकुछ बंद रहा और शाम में लोगों ने ताली और थाली बजाकर डॉक्टरों, नर्सों और पुलिस के साथ कोरोना वॉरियर्स को आभार जताया था।

दूसरा संबोधन- 24 मार्च:
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संबोधन में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया था। इसमें उन्होंने घर में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा था।

तीसरा संबोधन- 3 अप्रैल:
प्रधानमंत्री मोदी ने 3 अप्रैल को एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद कर घरों में दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की लाइट जलाकर एकजुटता दिखाने की अपील की थी।

Leave a Reply