Home विशेष टाइम्स मेगा पोल ने दिखाया हर क्षेत्र में अव्वल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

टाइम्स मेगा पोल ने दिखाया हर क्षेत्र में अव्वल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

SHARE

टाइम्स मेगा पोल के जो नतीजे सामने आए हैं, उसमें प्रधानमंत्री मोदी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है और राहुल, माया, अखिलेश, ममता समेत सभी विपक्षी पार्टियों के लिए एक बड़ी चेतावनी भी। दरअसल इस मेगा पोल में जो मुख्य बातें सामने आई हैं, उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने काम-काज की बदौलत डिस्टिंक्शन अंक के साथ अव्वल आए हैं। सबसे खास बात है कि इस सर्वे के मुताबिक 84 प्रतिशत लोग दोबारा मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

 

साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा होने में अब बहुत समय नहीं बचा है। ऐसे में टाइम्स मेगा ऑनलाइन पोल का जो नतीजा सामने आया है उससे देश के मतदाताओं का मिजाज स्पष्ट दिखता है कि अगली बार भी मोदी की ही सरकार बनने वाली है। इस ऑनलाइन सर्वे में नरेंद्र मोदी को ही दोबारा प्रधानमंत्री बनने का बड़ा समर्थन मिलता दिख रहा है। सर्वे में हिस्सा लेने वाले तीन-चौथाई से भी ज्यादा रीडर्स ने मोदी को प्रधानमंत्री के लिए पहली पसंद बताया है।

सर्वे की मुख्य बातें

राहुल गांधी को 92% लोगों ने पूरी तरह किया खारिज

टाइम्स मेगा पोल में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी पर पूछे गए सवाल में जहां 83 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया वहीं पीएम उम्मीदवार के लिए राहुल को सिर्फ 8.33% लोगों ने नाम लिया। वहीं  ममता को 1.44% और मायावती को 0.43% लोगों ने वोट दिया है।

83% लोग मानते हैं इस बार मोदी के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी

टाइम्स मेगा पोल के मुताबिक इस बार तो पूरा विपक्ष भी मिल जाए तो भी मोदी के के सामने कोई चुनौती नहीं पेश कर पा रहे हैं। अगर पूरे विपक्ष को मिल मत प्रतिशत को जोड़ दिया जाए तो भी महज 16.97 प्रतिशत ही बैठता है। जबकि एनडीए सरकर के पक्ष में 83.03 प्रतिशत लोगों ने अपना मत दिया है।

राफेल डील पर भी राहुल गांधी को लोगों ने दिखाया आईना 

राफेल डील पर भी इस सर्वे के माध्यम से लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आईना दिखा दिया है। करीब 75 प्रतिशत लोग राफेल डील को कोई चुनावी मुद्दा मानता ही नहीं। ध्यान हो कि राहुल गांधी अभी तक राफेल डील को किसी प्रकार चुनावी मुद्दा बनाने में जी जान से जुटे हैं।    

गरीबों के लिए किए गए काम को सर्वे में सबसे बड़ी उपलब्धि बताया

इस सर्वे में जो सबसे महत्वपूर्ण बात सामने आई है वह है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति गरीबों में बढ़ता विश्वास। इस सर्वे के मुताबिक लोग मान रहे हैं कि उनके कार्यकाल में गरीबों को लिए योजनाओं का विस्तार हुआ है। 

71% लोगों को PM मोदी का अच्छा या बहुत अच्छा लगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम को इस सर्वे में सबसे बेहतर आंका गया है। क्योंकि सबसे अच्छा कहने वालों की संख्या करीब साठ प्रतिशत है। इस हिसाब से देखे तो मोदी के कार्यकाल का परफॉर्मेंस भी अव्वल रहा है।

Leave a Reply