Home समाचार मुंबई पावर कट: प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञान देने वाले ग्रिड एक्सपर्ट को...

मुंबई पावर कट: प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञान देने वाले ग्रिड एक्सपर्ट को उद्धव सरकार दीया लेकर ढूंढ रही है

SHARE

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सुबह से ही ठप है। ग्रिड फेल होने के कारण सोमवार सुबह मुंबई के ज्यादातर इलाकों की बत्ती गुल हो गई। पावर कट के कारण मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और पनवेल के ज्यादातर इलाकों में बिजली नहीं है। अचानक पावर कट होने से शहर में अफरातफरी जैसे हालात बन गए हैं। इस संकट काल में उद्धव सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञान देने वाले ग्रिड एक्सपर्ट को दीया लेकर ढूंढ रही है। दरअसल में, कोरोना संकट काल में देशवासियों से सामूहिकता के इजहार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे से 9 मिनट तक लाइट बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च जलाने की अपील की थी, तो जयराम रमेश, शशि थरूर, प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से लेकर महाराष्ट्र के बिजली मंत्री नितिन राउत ने कहा था कि एक ही साथ लाइटें बंद होने और 9 मिनट बाद फिर से चालू होने से बिजली ग्रिड क्रैश हो सकता है। ऐसे में जब इन कांग्रेसी ग्रिड और इलेक्ट्रिसिटी एक्सपर्ट की खोज हो रही है, तो वे दुबके हुए हैं। देखिए तब उन्होंने क्या कहा था-

 

 

 

 

 

आज ये सारे ग्रिड और इलेक्ट्रिसिटी एक्सपर्ट छिपे पड़े हैं क्योंकि मामला महाराष्ट्र से जुड़ा हुआ है और उद्धव ठाकरे से पूछने की इनकी हिम्मत नहीं। ऐसे में मुंबई में बिना दीया जलाए ग्रिड फेल और पावर कट होने पर यूजर्स सोशल मीडिया पर इसे लेकर तंज कस रहे हैं।

Leave a Reply