अब तो आपको पता लग ही गया होगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के बाहुबली भी प्रधानमंत्री मोदी के जबरदस्त फैन है। इसलिए चाहे वो तीनों खान हो या फिर बिग-बी या खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार या बाहुबली प्रभाष ही क्यों न हो। सभी का मानना है कि जनता के असली बाहुबली तो खुद प्रधानमंत्री मोदी है…पेश है बॉलीवुड के बाहुबलियों के साथ प्रधानमंत्री की कुछ तस्वीरें








