Home समाचार जब दीपिका पादुकोण ने जब पति रणवीर सिंह को कहा था ‘सुपर...

जब दीपिका पादुकोण ने जब पति रणवीर सिंह को कहा था ‘सुपर ड्रग’, वायरल हो रहा है पुराना पोस्ट

1360
SHARE

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद ड्रग कनेक्शन में कई बॉलीवुड स्टार के नाम सामने आ रहे हैं। सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर के बाद अब दीपिका पादुकोण के नाम ने सभी को चौंका दिया है।

दीपिका पादुकोण अपनी मैनेजर करिश्मा के साथ एक चैट में पूछ रही हैं ‘माल है क्या’। इस चैट का खुलासा होने के बाद सोशल मीडिया पर दीपिका को ट्रोल किया जा रहा है।

इस बीच इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में दीपिका ने अपने पति रणवीर सिंह को अपना सुपर ड्रग कहा था। इंस्टाग्राम पर 19 नवंबर 2019 को शेयर इस पोस्ट में रणवीर सिंह की टी-शर्ट पर लिखा था, लव इज ए सुपर पावर’ यानी ‘प्यार एक सुपर पॉवर है’। दीपिका ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, ‘और तुम… मेरा सुपर ड्रग हो।’ अब ड्रग मामले में दीपिका का नाम आने के बाद ये तस्वीर वायरल हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

& you…my super drug!?

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

Leave a Reply