Home समाचार सुशांत मामले में सीबीआई: सुप्रीम कोर्ट ने दिया महाराष्ट्र सरकार को झटका,...

सुशांत मामले में सीबीआई: सुप्रीम कोर्ट ने दिया महाराष्ट्र सरकार को झटका, सोशल मीडिया पर हो रही उद्धव से इस्तीफे की मांग

SHARE

सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए कहा है कि मामले की जांच सीबीआई करेगी। सु्प्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए यह माना कि मुंबई पुलिस ने इस केस में जांच नहीं की है बल्कि केवल इन्‍क्‍वायरी की है। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि इस केस जुड़े हर मामले को अब सीबीआई ही देखेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने 35 पन्‍नों के फैसले में पटना में दर्ज एफआईआर को सही पाया है। कोर्ट ने कहा कि बिहार सरकार जांच की सिफारिश करने में सक्षम है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है क‍ि मुंबई पुलिस ने सुशांत केस में जांच नहीं की है, बल्कि इस मामले में बस इन्‍क्‍वायरी की। कोर्ट ने यह भी कहा कि आगे कोई भी एफआईआर इस मामले में दर्ज हुई तो उसे सीबीआई देखेगी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोग सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर कर रहे हैं और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply