Home कोरोना वायरस IISC बेंगलुरु के प्रोफेसर ने खोल दी एजेंडा पत्रकारों की पोल, कोरोना...

IISC बेंगलुरु के प्रोफेसर ने खोल दी एजेंडा पत्रकारों की पोल, कोरोना के खिलाफ कार्रवाई में केरल सरकार से बेहतर काम कर रही है मध्य प्रदेश सरकार

SHARE

कोरोना के खिलाफ जंग में देशभर में केरल मॉडल की चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना संकट में निपटने में केरल सरकार अच्छा काम कर रही है, लेकिन IISC बेंगलुरु के एक प्रोफेसर ने एजेंडा पत्रकारों की पोल खोल दी है। प्रोफेसर अभिषेक बनर्जी ने तुलनात्मक अध्ययन से साफ कर दिया है कि कोरोना के खिलाफ कार्रवाई में केरल सरकार से बेहतर काम मध्य प्रदेश सरकार कर रही है।

भले ही केरल मॉडल की चर्चा हो रही है लेकिन केरल कम्यूनिटी ट्रांसमिशन वाला पहला राज्य बन गया है। बीबीसी के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन कोरोना वायरस के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात स्वीकार करने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन वह दौर है जहां यह पता नहीं चल पाता है कि संक्रमित व्यक्ति तक संक्रमण कैसे पहुंचा।

Leave a Reply