दिल्ली के जामिया इलाके में हिंसक भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। भीड़ ने तीन बसों के साथ कई बाइकों में आग लगा दी। पुलिस और छात्रों के बीच हिंसक झड़प भी हुई। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर हिंसक भीड़ की अगुवाई करने का आरोप लग रहा है।
बताया जा रहा है कि अमानतुल्लाह खान के संबोधन के बाद प्रदर्शन हिंसक हो उठा।
इंडिया टीवी के अनुसार विधायक अमानतुल्लाह खान और उसके साथियों के खिलाफ देशद्रोह करने के लिए भड़काने और क्षेत्र में दंगा भड़काने की शिकायत दर्ज कराई है।
कपिल मिश्रा ने लगाया आप सरकार पर आरोप
कपिल मिश्रा ने हिंसा की तुलना गोधरा हमलों से की और आप सरकार पर इसके पीछे होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘यह एक आतंकवादी हमला है। किसी बस को आग लगाना जिसमें एक CNG सिलेंडर है, का मतलब है कि किसी बड़े विस्फोट की साजिश थी। आप इसे एक आतंकवादी हमला नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे? यह अमानतुल्ला खान द्वारा शुरू किया गया था। वे दिल्ली में गोधरा घटना को दोहराना चाहते हैं।’
ये आतंकवादी हमला हैं
CNG सिलिंडर वाली बस में आग लगाने का मतलब हैं बड़े ब्लास्ट करने की साजिश हैं
इसे आतंकवादी हमले के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता
ये आग अमानतुल्ला खान ने लगवाई
दिल्ली में गोधरा कांड दोहराने की तैयारी हैं pic.twitter.com/nDlXmyDN2t
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 15, 2019
अमानतुल्ला खान को सुनिए:
आज #CAB आया हैं, कल
सांस लेना, दाढ़ी टोपी , इबादतगाहों की हिफाजत, बुर्के में रहना, मस्जिदों में अजान सब बंद करवा देंगेमोदी-शाह ने 3 तलाक पर हमारी खमोशी को बुजदिली समझ लिया हैं
इस भाषण के बाद आग लगाई गई
अब बताओ आग किसने लगवाई
#AAPburningDelhi pic.twitter.com/EVQcmFNptz
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 15, 2019
अमानती गुंडे से कराया कांड- कुमार विश्वास
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने भी जामिया हिंसा को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि कुर्सी की लालसा में केजरीवाल कुछ भी दाव पर लगा सकते हैं।
आदतन कमीनेपन को लागू करने के लिए फिर एक बार अपने उसी “अमानती गुँडे” का इस्तेमाल ? नस-नस से वाक़िफ़ हूँ बौने,पता है कि अपनी टुच्ची सी कुर्सी व सत्ता के लिए देश-सेना-जनता-सिद्धांत-बच्चे-दोस्त-माँ,बाप कुछ भी दांव पर लगा सकता है ! दिल्ली को आग में झोंकने वाले वक़्त तेरा हिसाब करेगा?
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 15, 2019
अमानतुल्लाह को बचाने के लिए सिसोदिया मे फैलाया झूठ
अमानतुल्लाह को बचाने के लिए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने झूठ फैलाते हुए दिल्ली पुलिस पर ही बसों में आग लगाने का आरोप लगाया। हालांकि सिसोदिया ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस की वो फोटो शेयर की, जिसमें पुलिस आग बुझाती हुई दिख रही है। जबकि, उन्होंने दावा किया कि पुलिस आग लगा रही है।
चुनाव में हार के डर से बीजेपी दिल्ली में आग लगवा रही है. AAP किसी भी तरह की हिंसा के ख़िलाफ़ है. ये बीजेपी की घटिया राजनीति है. इस वीडियो में ख़ुद देखें कि किस तरह पुलिस के संरक्षण में आग लगाई जा रही है. https://t.co/IoMfSpPyYD
— Manish Sisodia (@msisodia) December 15, 2019
यूजर्स ने सिसोदिया को झूठ बोलने के लिए लताड़ लगाते हुए कहा कि पुलिस आग लगा नहीं रही, बल्कि बुझा रही है।
I have got official version from Delhi Police on this viral #Jamia video.
Top Police Sources- “Policemen were DOUSING and not fuelling fire. There was water in the can. One can even head someone in the video saying “bujh gayi” “
STOP spreading unverified stuff. #JamiaProtests pic.twitter.com/zbTg2DD6Kl
— SaahilMurli Menghani (@saahilmenghani) December 15, 2019
हिंसक प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने आपत्तिजनक नारों से लोगों को भड़काने की कोशिश की गई। जामिया के छात्रों ने पुलिस के साथ हिंदुओं के खिलाफ नारेबाजी और घृणा फैलाने वाले नारे लगाए। जामिया के छात्रों ने ‘हिन्दुओं से आजादी’के नारे लगाए। इससे पता चलता है कि प्रदर्शन का मकसद विरोध प्रदर्शन नहीं, बल्कि कुछ और है।
जामिया लाइब्रेरी में तोड़फोड़ मामले में भी आप देख सकते हैं कि छात्र किस तरह कबूल रहा है कि ‘यार अपना नुकसान क्यों कर रहे हो’
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।