अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ में बारिश के बीच हजारों लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग किया। वहीं देश के साथ दुनियाभर में लोगों ने योग करके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्सव के रूप में मनाया। देखिए फोटो-
कोयम्बटूर में योगीराज शिव में योग करते लोग।अहमदाबाद में योग करते बाबा रामदेव व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह।अहमदाबाद में योग कर रहे लोगों का विहंगम दृश्य।
बैंगलुरुः उम्र के इस पड़ाव में बरकरार है योग करने का उत्साह।काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में योग।बीएसएफ अकादमी में योग करते जवान।आयुष, डीडीए और पतंजलि योग समिति के सहयोग से द्वारका दिल्ली में योग करते लोग।सिक्किम की राजधानी गंगटोक में योग दिवस के मौके पर योग करते लोग।जयपुर में योग मुद्रा में लोग।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की उपस्थिति में योग करते लोग।लोधी गार्डन दिल्ली।दिल्ली के सेंट्रल पार्क में योग करते कैबिनेट मंत्री वैंकया नायडू।दिल्ली के सेंट्रल पार्क में योग करते एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद, कैबिनेट मंत्री विजय गोयल व अन्य।
उत्तरकाशी, उत्तराखंडअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लोगो के रूप में योग करते लोग।
रोहिणी, दिल्ली में आर्ट ऑफ लिविंग के साथ योग करते लोग।विशाखापत्तनम में योग करते केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल।Baska, Croatiaचीन में योगचीन की दीवार पर योग की खुमारी।दुबई।INS Vikramaditya पर योग करते नौसेना के लोग।INS Virat पर योग करते नैवी के लोग।न्यूयार्क में पारंपरिक खंभ में भी योग का प्रयोग।शारजाह