Home समाचार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में इतना नशाप्रेम क्यों? नशामुक्ति कार्यक्रम में...

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में इतना नशाप्रेम क्यों? नशामुक्ति कार्यक्रम में शराब पीने का तरीका बताने लगे कांग्रेस के मंत्री

SHARE

शराब इन दिनों देश में चर्चा का विषय हैं। दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए शराब घोटाले की जांच चल रही है वहीं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री नशामुक्ति कार्यक्रम में शराब के फायदे गिनाने लगे। आखिर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में इतना नशाप्रेम क्यों है? लगता है आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पास जनता से जुड़ने के लिए शराब के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को लोगों को नशामुक्ति के बारे में जागरूक करना था लेकिन वह शराब पीने का तरीका और फायदे गिनाने लगे।

बीते 31 अगस्त को नशा मुक्ति अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में मंत्री ने कहा- “हरिवंश राय बच्चन ने लिखा बैर बढ़ाते मस्जिद मन्दिर मेल कराती मधुशाला, लेकिन सब में नियंत्रण होना चाहिए। शराब में मात्रा के अनुसार पानी मिलाकर पीने से वह एक निदान का काम करती है। कुछ लोग इसके हानि के बारे में बताते हैं तो कुछ इसके फायदे भी बताते हैं। दारू में ‘डी’ के महत्व को समझना चाहिए। दारू में अगर पानी मिलाएंगे तो उसका डायवर्सन कितना हो, ड्यूरेशन कितना हो इसका अपना महत्व है।”

कांग्रेस के मंत्री ने कहा- सड़कें खराब हो तो दुर्घटनाएं कम होती है

नशामुक्ति अभियान के तहत बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने खराब सड़कों को लेकर भी बयान दिया। मंत्री ने कहा कि “प्रयास है कि खराब सड़कें जल्द बन जाएं, लेकिन एक कारण है कि जहां खराब सड़कें होती हैं, वहां सड़क दुर्घटना कम होती है। वहां लोगों की मृत्यु कम होती है, जहां अच्छी सड़कें बन जाती हैं वहां हादसे भी ज़्यादा होते हैं।”

कांग्रेस के नशाप्रेम और टेकाम की बातों पर सोशल मीडिया में लोगों की प्रतिक्रियाएं…

Leave a Reply