Home समाचार बिहार में फिर लालटेन युग: राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के उद्घाटन से पहले...

बिहार में फिर लालटेन युग: राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के उद्घाटन से पहले बिजली गुल होने से 15 मिनट अंधेरे में बैठे रहे नीतीश और तेजस्वी, हो रही है फजीहत

SHARE

बिहार में नीतीश कुमार सरकार की भारी फजीहत हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के कारण बिहार एक बार फिर से लालटेन युग में है। महागठबंधन सरकार आने के बाद से बिहार भारी बिजली संकट से जूझ रहा है। हाल यह है कि गुरुवार, एक सितंबर को पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के उद्घाटन से ठीक पहले बिजली गुल हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करीब 15 मिनट तक अंधेरे में बैठे रहे। हजारों लोगों के सामने दोनों नेताओं को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। सोशल मीडिया पर लोग तंज कस रहे हैं कि ये लालटेन युग का लोकार्पण है। लालटेन राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का चुनाव चिह्न है ऐसे में मुख्यमंत्री- उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बिजली गुल होने पर नीतीश सरकार की किरकिरी हो रही है।

Leave a Reply