प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का यह वीडियो मध्य प्रदेश के भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि, ‘आपको सोच-समझकर तय करना है कि आप किसका भला होते देखना चाहते हैं। आपको गांधी परिवार के बेटे-बेटी का विकास करना हो तो फिर कांग्रेस को वोट दीजिए। आपको मुलायम सिंह जी के बेटे का भला करना है, तो फिर समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए। अगर आप लालू परिवार के बेटे-बेटियों का भला चाहते हैं, तो आरजेडी को वोट दीजिए। आपको शरद पवार जी की बेटी का भला करना हो, तो एनसीपी को वोट दीजिए। आपको अब्दुल्ला परिवार के बेटे का भला करना हो, तो नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट दीजिए। आपको करुणानिधि जी के बेटे-बेटियों, पोते-पोतियों का भला करना हो, तो डीएमके को वोट दीजिए। आपको के चंद्रशेखर राव की बेटी का भला करना हो, तो बीआरएस को वोट दीजिए। लेकिन अगर आपको अपने बेटे का, अपनी बेटी, अपने पोते का, अपनी पोती का, अपने नाते का, अपनी नाती का अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो भाजपा को वोट दीजिए।’ देखिए वीडियो-
लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए वे परिवारवादी पार्टियों पर तंज कस रहे हैं और आम लोगों से पूछ भी रहे हैं कि आपको किसका भला करना है?
अगर आपको परिवारवादी पार्टियों के बेटे-बेटियों का भला करना है तो आप उन्हें वोट करें।
लेकिन
अगर आपको अपने बेटे-बेटियों का भला करना है तो भाजपा को वोट कीजिए।#MeraBoothSabseMazboot pic.twitter.com/EuLAIQNgMR
— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 27, 2023
सोनिया के बच्चों के लिए कांग्रेस को वोट दो
देवगौड़ा के बच्चों के लिए JDS को वोट दो
शेख़ अब्दुल्ला के बच्चों के लिए नेशनल कांफ्रेंस को वोट दो
मुलायम के बच्चों के लिये समाजवादी को वोट दो
करुणानिधि के बच्चों के लिए DMK को वोट दो
KCR के बच्चों के लिए TRS को वोट दो
लेकिन अगर… pic.twitter.com/oHdzNplq3A
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 27, 2023
Question is valid pic.twitter.com/P1lpLZ9D1w
— Alok Bhatt (@alok_bhatt) June 27, 2023
आपको अपने परिवार का भला करना है तो वोट भाजपा को दीजिए : PM @NarendraModi जी #MeraBoothSabseMazboot pic.twitter.com/rpyjDZv48a
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) June 27, 2023
आपको किसका भला करना है? pic.twitter.com/B3bc6Wvl8E
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) June 27, 2023
मोदी मंत्र 5…
मेरे देशवासियों, मेरी बात ध्यान से सुनिएगा…अगर आपको अपने बेटे-बेटी, पोते-नाती… अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो वोट भाजपा को दीजिए।#MeraBoothSabseMajboot pic.twitter.com/h1pfw0qmAn
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) June 27, 2023
‘गांधी परिवार के बेटे-बेटी का विकास करना है तो कांग्रेस को वोट दीजिए।’
‘ मुलायम सिंह जी के बेटे का भला करना है तो समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए।’
‘अगर आप लालू परिवार के बेटे बेटियों का भला करना चाहते हो तो फिर आरजेडी को वोट दीजिए।’
और कुछ इस तरह PM मोदी ने 2024 का एजेंडा सेट कर… pic.twitter.com/6NLtWOYVnF
— Gaurav Agrawal (@GauravAgrawaal) June 27, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद पर पहले भी हमला बोलते रहे हैं लेकिन आज भोपाल में उन्होंने इतना करारा हमला राजनीतिक दलों व उनके परिवार जनों पर बोला है कि जिसकी गूंज देश के कोने कोने पर सुनाई दे रही है। pic.twitter.com/UOEEf2zbhy
— MISSON MP ELECTION 2023 (@Nai_yatra) June 27, 2023
Whom do you want to vote 👇🏽 pic.twitter.com/w6bs5ZBZFn
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) June 27, 2023