Home समाचार एक परिवार में दो कानून कैसे चलेंगे? प्रधानमंत्री के कहते ही यूनिफॉर्म...

एक परिवार में दो कानून कैसे चलेंगे? प्रधानमंत्री के कहते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड करने लगा टॉप ट्रेंड

1149
SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक परिवार में दो कानून कैसे चलेंगे? मंगलवार, 27 जून को भोपाल में बीजेपी के ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक ही परिवार के अलग-अलग सदस्यों के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते और कोई भी देश दो कानूनों के आधार पर नहीं चल सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आजकल हम देख रहे हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर ऐसे लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। आप मुझे बताइए, एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए एक कानून हो, परिवार के दूसरे सदस्य के लिए दूसरा कानून हो तो क्या वो घर चल पाएगा क्या? कभी भी चल पाएगा क्या। फिर ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा? हमें याद रखना है कि भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि ये लोग हम पर आरोप लगाते हैं। लेकिन सच ये है कि यही लोग मुसलमान-मुसलमान करते हैं। अगर ये मुसलमानों के सही मायने में हितैषी होते तो अधिकांश परिवार मेरे मुस्लिम भाई-बहन शिक्षा में पीछे न रहते, रोजगार में पीछे न रहते, मुसीबत की जिंदगी जीने को मजबूर न होते। और सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि कॉमन सिविल कोड लाओ। लेकिन ये वोटबैंक के भूखे लोग… ये वोटबैंक की राजनीति करने वालों ने हमारे जो पसमांदा मुसलमान भाई-बहन हैं उनका तो जीना भी मुश्किल करके रखा हुआ है। वो तो तबाह हो गए, उनको कोई फायदा नहीं मिला है। वे कष्ट में गुजारा करते हैं। उनकी आवाज सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है।
देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया पर यूजर्स इसी पर चर्चा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह वीडियो शेयर कर यूनिफॉर्म सिविल कोड पर राजनीति करने वालों को लताड़ लगा रहे हैं।

Leave a Reply