Home समाचार टॉप ट्रेंड कर रहा है #RahulGandhiJaatBatao, दूसरों की जाति पूछने वाले अपनी...

टॉप ट्रेंड कर रहा है #RahulGandhiJaatBatao, दूसरों की जाति पूछने वाले अपनी जाति बताने से क्यों डर रहे हैं?

SHARE

सोशल मीडिया पर #RahulGandhiJaatBatao और #WhatIsYourCastePappu टॉप ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी से जाति के बारे में पूछ रहे हैं। दरअसल में 30 जुलाई को लोकसभा में जातीय जनगणना के मुद्दे पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। उनके इतना कहते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि अनुराग ठाकुर ने इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम नहीं लिया, लेकिन इस पर भड़कते हुए राहुल गांधी ने सदन में आसन से कहा कि अनुराग ठाकुर ने जाति पूछकर उनका अपमान किया है। ऐसे में अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि जाति जनगणना में दूसरे की जाति पूछने वाले आखिर अपनी जाति बताने से क्यों डर रहे हैं? लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर इंदिरा गांधी- फिरोज गांधी के पोते राहुल गांधी से पूछ रहे हैं #RahulGandhiJaatBatao. आप भी देखिए किस तरह से लोग मीम्स शेयर कर मजे ले रहे हैं…


Leave a Reply