लोकसभा में 30 जुलाई को जातीय जनगणना का मुद्दा जाति पर पहुंच गया। जातिगत जनगणना को लेकर हो रही चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते हैं। इस पर इंदिरा गांधी- फिरोज गांधी के पोते राहुल गांधी ने तमतमाते हुए कहा कि आप मेरा अपमान करना चाहते हैं, करिए। लेकिन जातिगत जनगणना हम कराके रहेंगे। इस पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपको उसमें अपनी जाति भी लिखनी पड़ेगी। अनुराग ठाकुर के यह कहते ही समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव भड़क गए। उन्होंने अनुराग ठाकुर से कहा कि आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं?
यह दोनों पप्पू कितने बड़े मुर्ख हैं सोचिए
बड़ा पप्पू यानी पप्पू चरसी दिनभर चिल्लाता है जातिगत जनगणना करो जातिगत जनगणना करो
अनुराग ठाकुर ने पूछ लिया आपके घर पर जाति का जनगणना वाले आएंगे तो आप अपनी जाति क्या बताएंगे ??
अब इस पर छोटा पप्पू भड़क गया और बोल रहा है कि आप जाति कैसे… pic.twitter.com/yxK5gBCVGp
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) July 30, 2024
मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस के मोहरे सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जिस तरह श्री राहुल गांधी की जाति पूछने पर उखड़े, उससे वह नेता कम, बल्कि गांधी परिवार के दरबारी ज्यादा लगे।
कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जिस तरह श्री राहुल गांधी की जाति पूछने पर उखड़े, उससे वह नेता कम, बल्कि गांधी परिवार के दरबारी ज़्यादा लगे।
2027 में 2017 दोहरायेंगे।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 31, 2024
जातिगत जनगणना पर पहले राहुल गांधी फिर अखिलेश यादव के तिलमिलाने पर लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर दूसरों से जाति बताने की बात करने वाले अपनी जाति पूछे जाने पर क्यों आग-बबूला जाते हैं। इतना ही नहीं सदन से बाहर सवाल पूछे जाने पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव एक पत्रकार के नाम में मिश्रा होने पर ही उखड़ गए। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव को लताड़ लगा रहे हैं। जाति जनगणना पर इनके खेल का पर्दाफाश कर रहे हैं। आप भी देखिए लोग सोशल मीडिया पर किस तरह से इनकी बखिया उघेड़ रहे हैं…
जाति कैसे पूछ ली अखिलेश जी ? pic.twitter.com/uaFujlDWrD
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 31, 2024
सबकी जात पूछने का ठेका सिर्फ़ अखिलेश यादव और बालक बुद्धि राहुल गांधी के पास है? pic.twitter.com/BFtbxfnv93
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 31, 2024
“आप जाती कैसे पूछ सकते” – odd day
“पिछड़े हो क्या? ओह मिश्रा हो..शर्म करो” – even day pic.twitter.com/fRnKXnXyog— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) July 30, 2024
मतलब जाति केवल ये लो पूछ सकते हैं और जब कोई दूसरा पूछ रहा तो मिर्ची लग रही?#WhatIsYourCastePappu https://t.co/bMziptH36Q
— Abhinav singh (@Abhinav_Dreamer) July 31, 2024
पत्रकारों और मुख्यमंत्रियों की ‘जाति’ पूछने वाले अखिलेश जी आखिर “राहुल गांधी” की जाति क्यों छुपाना चाहते हैं?
जातिवाद कौन फैलाया अखिलेश जी?
जाति पूछना किसने शुरू किया? pic.twitter.com/AkzJwZ0AEn— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) July 30, 2024
पत्रकारो की जाति पूछना अखिलेश जी का पुराना शौक रहा है .. https://t.co/OlRZNTu5bD pic.twitter.com/PMxIzD4K2I
— Dr. Richa Singh Lodhi (@doctorrichabjp) July 30, 2024
जाति कैसे पूछ ली अखिलेश यादव आपने ??
‘दोगले’ सपाई… जाति नहीं पूछ सकते आप। pic.twitter.com/yY5yBOS9Ox— क्षमा त्रिपाठी (Modi Ka Parivar) (@kshamatripathi9) July 31, 2024
बाकी कोई जाति नही पूछ सकता सिर्फ अखिलेश यादव को जाति पूछने और दूसरों को भगाने का अधिकार है ?? निर्लज्ज और घटिया इंसान है अखिलेश यादव….आज तुम्हारे भी रहमानी कीड़े कुछ कम हुए होंगे नही हुए तो अगली बार और कम कर देंगे ?? कौन जात हो @yadavakhilesh ?? pic.twitter.com/j1NXSxI7x8
— Abhishek Tiwari (@lkoabhishek) July 30, 2024
तो जो जातिगत जनगणना कराने वाले हो, उसमें लोगों से जाति की जगह उनके टोंटी का आकार पूछोगे? https://t.co/cGsgkMuUrw
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 30, 2024
कौन जात हो ? pic.twitter.com/dzN6QuwVMF
— BALA (@rightarmleftist) December 30, 2022
The tap thief is got caught here. 😂😂#WhatIsYourCastePappu pic.twitter.com/YuYL2hzmEm
— Surajmal (@surajmal94) July 30, 2024
जिसकी पूरी राजनीति जाति पर टिकी है वो पूछ रहा है जाति कैसे पूछ सकते हो??
🤣🤣🤣
टोंटी तो बौखला गया… https://t.co/OByCIsCT4e— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) July 30, 2024
-राहुल और अखिलेश दोनों पत्रकारों से उनकी, उनके मालिकों की जाति पूछ चुके हैं।
-राहुल ने हलवे वाली टीम की जाति पूछी
-देश का जातिगत Xray की माँग की।
लेकिन अनुराग ठाकुर के राहुल की जाति वाले बयान पर।
अखिलेश- जाति कैसे पूछ सकते हो?
राहुल गांधी- मेरा अपमान हुआ, मुझे गाली दी। pic.twitter.com/uG6QjZNDIe
— Aman Chopra (@AmanChopra_) July 30, 2024