Home समाचार राहुल गांधी से जाति पूछे जाने पर भड़के अखिलेश, लेकिन खुद पत्रकार...

राहुल गांधी से जाति पूछे जाने पर भड़के अखिलेश, लेकिन खुद पत्रकार से पूछ ली जाति, लोग कस रहे तंज

SHARE

लोकसभा में 30 जुलाई को जातीय जनगणना का मुद्दा जाति पर पहुंच गया। जातिगत जनगणना को लेकर हो रही चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते हैं। इस पर इंदिरा गांधी- फिरोज गांधी के पोते राहुल गांधी ने तमतमाते हुए कहा कि आप मेरा अपमान करना चाहते हैं, करिए। लेकिन जातिगत जनगणना हम कराके रहेंगे। इस पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपको उसमें अपनी जाति भी लिखनी पड़ेगी। अनुराग ठाकुर के यह कहते ही समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव भड़क गए। उन्होंने अनुराग ठाकुर से कहा कि आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं?

मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस के मोहरे सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जिस तरह श्री राहुल गांधी की जाति पूछने पर उखड़े, उससे वह नेता कम, बल्कि गांधी परिवार के दरबारी ज्‍यादा लगे।

जातिगत जनगणना पर पहले राहुल गांधी फिर अखिलेश यादव के तिलमिलाने पर लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर दूसरों से जाति बताने की बात करने वाले अपनी जाति पूछे जाने पर क्यों आग-बबूला जाते हैं। इतना ही नहीं सदन से बाहर सवाल पूछे जाने पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव एक पत्रकार के नाम में मिश्रा होने पर ही उखड़ गए। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव को लताड़ लगा रहे हैं। जाति जनगणना पर इनके खेल का पर्दाफाश कर रहे हैं। आप भी देखिए लोग सोशल मीडिया पर किस तरह से इनकी बखिया उघेड़ रहे हैं…

Leave a Reply