Home समाचार कोरोना की दूसरी लहर को सतर्कता के साथ रोकने की जरूरत: मुख्यमंत्रियों...

कोरोना की दूसरी लहर को सतर्कता के साथ रोकने की जरूरत: मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों की रोकथाम करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की।पीएम मोदी ने इस मीटिंग में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें। भीड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतें।

वैक्सीन की बर्बादी रोकना जरूरी

पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुखातिब होते हुए कहा कि देश में 96 प्रतिशत से ज्यादा मामले रिकवर हुए हैं। हम 1 साल से ज्यादा समय से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। हालांकि, इस बीच कुछ राज्यों में कोरोना के मामले अचानक बढ़े हैं। इसलिए हमें सावधानियां बरतकर कोरोना से बचना है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमें सतर्कता से कोरोना के दूसरी लहर को रोकना है। इसके लिए Micro-containment Zones बनाने की जरूरत है। वैक्सीन के बारे में बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन की बर्बादी को भी रोकना जरूरी है। इसलिए जो वैक्सीन राज्यों को पहले मिली है या जिसका उत्पादन पहले हुआ है। सबसे पहले हमें पहले वाली वैक्सीन का उपयोग करना चाहिए।

दवाई भी कड़ाई भी का मंत्र

इसके साथ ही पीएम मोदी ने वापस से दवाई और कड़ाई का मंत्र दोहराया। उन्होंने कहा कि दवाई भी, कड़ाई भी के मंत्र का पालन करना है। इसके अलावा कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों ने मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़े स्तर पर सफलता पाई है, जिसे गंवाना नहीं चाहिए। जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उस पर विशेष ध्यान देकर इसे रोका जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्रियों को आश्वस्त किया कि इस महामारी की लड़ाई में केंद्र द्वारा राज्यों की हर संभव मदद की जाएगी।

Leave a Reply