Home समाचार दुनिया के आठ अजूबों की लिस्ट में शामिल हुआ स्टैचू ऑफ यूनिटी

दुनिया के आठ अजूबों की लिस्ट में शामिल हुआ स्टैचू ऑफ यूनिटी

SHARE

शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन ने स्टैचू ऑफ यूनिटी को आठ अजूबों की लिस्ट में शामिल कर लिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम एससीओ के सदस्य देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास की सराहना करते हैं। एससीओ के आठ अजूबों की लिस्ट में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी शामिल किया गया है। यह निश्चित तौर पर एक प्रेरणा के रूप में काम करेगा।

एससीओ की लिस्ट में शामिल होने के बाद अब एससीओ खुद पूरी दुनिया में स्टैचू ऑफ यूनिटी के बारे में प्रचार करेगा। स्टैचू ऑफ यूनिटी को प्रतिदिन देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या 15 हजार से ज्यादा है। शनिवार-रविवार को यह संख्या 20 हजार से ऊपर पहुंच जाती है। अब एससीओ की लिस्ट में आने के बाद स्टैचू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी। सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्तूबर, 2018 को किया था। गुजरात के केवडिया में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध के समीप बनी यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।

देखिए स्टैचू ऑफ यूनिटी की तस्वीरें-

Leave a Reply