कांग्रेस पार्टी विपक्षी गठबंधन इंडी अलायंस 10 साल से केंद्र की सत्ता से बाहर है। देश का माहौल बता रहा है 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुमत से आ रही है। ऐसे में सत्ता से दूरी की हताशा में इंडी अलायंस के दलों के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक और व्यक्तिगत टिप्पणी करते रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी के लगातार तीसरे टर्म में जीत तय देख अब वे धमकी पर भी उतर आए हैं। इंडी अलायंस का असली चेहरा अब बेनकाब होता जा रहा है। अब ये हत्या की बात करने लगे हैं। झारखंड के कोडरमा में जिस तरीके से इंडी गठबंधन की बैठक में राजद नेता अवधेश सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की खोपड़ी में गोली मार देनी चाहिए। ये किसी भी राजनीतिक दल के लिए शर्मसार करने वाला बयान है। क्या अगर किसी पार्टी को चुनाव में हार दिख रही है तो क्या वह इस तरीके से प्रधानमंत्री की हत्या की बात करने लगेगी? क्या यह इस बात का सबूत है कि हार करीब देख इंडी अलायंस के नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
राजद नेता ने प्रधानमंत्री की हत्या की धमकी दी
झारखंड के कोडरमा में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता ने विपक्षी गठबंधन की बैठक में 19 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हत्या की धमकी दी। राजद नेता अवधेश सिंह यादव ने कहा, “हम अगर मोदी की खोपड़ी में गोली मार दें तो इसे गलत कहा जाएगा क्या?” पूर्व मुख्यमंत्री व झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड पुलिस के DGP इसका संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को गोली मारने की बात करने वाले इस ‘अपराधी’ को तुरंत गिरफ़्तार कर जेल की हवा खिलाई जाए।
देखिए Indi गठबंधन की बैठक का एजेंडा.
चार दिन पहले झारखंड के कोडरमा में हुई Indi गठबंधन की बैठक में RJD के नेता अवधेश सिंह यादव मोदी जी की खोपड़ी में गोली मारने की बात कर रहे हैं.
अपनी हार को करीब आते देख ठगबंधन की सभी पार्टियां और उनके नेता अपनी मानसिक संतुलन खो बैठे है.
Indi… pic.twitter.com/1eLtqeE3nw
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) March 19, 2024
टी एम अनबरसन ने कहा- मंत्री ना होता तो टुकड़ों में फाड़ देता
इसी तरह 13 मार्च 2024 को तमिलनाडु की डीएमके सरकार में मंत्री टी एम अनबरसन ने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। यह बयान एक भरी सभा में मंच पर दिया गया। अनबरसन ने कहा- “मैंने अभी शांति रखी हुई है क्योंकि मैं एक मंत्री हूं। मैं मंत्री ना होता तो उसको टुकड़े-टुकड़े कर देता।”
“If I was not a minister, I would’ve ch0pped PM Modi into pieces – DMK Minister TM Anbarasan”
Does it fall under hate speech? @sardesairajdeep @ravishndtv pic.twitter.com/XMXX8a8x7Y
— Mr Sinha (Modi’s family) (@MrSinha_) March 13, 2024
इमरान मसूद ने कहा- मोदी के बोटी-बोटी काट डालूंगा
लोकसभा चुनाव 2014 के समय कांग्रेस के सहारनुपर से प्रत्याशी इमरान मसूद ने भी पीएम मोदी को धमकी दी थी। मसूद जनता के सामने कह रहा था मैं मोदी के बोटी-बोटी काट डालूंगा। उन्हें मैं ऐसा सबक सिखाऊंगा कि वो याद रखेंगे। इमरान ने कहा कि यूपी गुजरात नहीं है। गुजरात में केवल चार फीसदी मुसलमान हैं, यूपी में बाईस फीसदी मुसलमान हैं। मैं उसे ऐसा सबक सिखाऊंगा कि वह याद रखेगा।
ये है सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद
मोदी की बोटी बोटी करने की बात करता है और धर्म के नाम पे वोट मांगता है
ऐसे गुंडो को टिकट देने वाली पार्टी को वोट दोगे? pic.twitter.com/tQdmdRMmV0
— Ankur Singh (Modi Ka Parivar) (@iAnkurSingh) March 7, 2019
प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां…
पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआः राहुल गांधी
परिवाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ में दिए गए बयान का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कहा था कि पीएम मोदी जन्मजात ओबीसी नहीं हैं। उनका जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था। उनके इस बयान को देश की शांति, सुरक्षा, एकता एवं अखंडता के खिलाफ बताया है। परिवाद पर महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-11 कोर्ट ने कार्यालय रिपोर्ट के लिए 23 फरवरी की तारीख दी है।
#WATCH कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था। वे गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे। इस समुदाय को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी का टैग दिया था। उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था…वे कभी जातीय जनगणना नहीं होने देंगे क्योंकि उनका जन्म… pic.twitter.com/ZiAWnw2lr5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
सारे चोरों का नाम मोदी कैसेः राहुल गांधी
राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान रांची के अलावा कुछ अन्य रैलियों में विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने भाषा और प्रधानमंत्री पद की गरिमा को दरकिनार कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला किया। उन्होंने कहा था, ”नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी… इन सभी का एक ही उपनाम मोदी कैसे है ? सभी चोरों का एक ही उपनाम मोदी कैसे है?” राहुल गांधी ने जब यह टिप्पणी की थी तब वह कांग्रेस अध्यक्ष थे।
@rsprasad सरासर झूठ बोल रहे है,
प्रेस कांफ्रेंस कर कर के राहुल गांधी को बदनाम नहीं कर सकते,
राहुल गांधी ने
“‘मोदी’ सारे चोर होते हैं” ऐसा नहीं बोला था;ठीक से सुनो पहले,
“इन सब चोरों के नाम मोदी मोदी कैसे हैं”
.
अपिल इसलिए नही की ताकी,
आप का सच सामने आ जाए रबि संकर…!
.🎅 pic.twitter.com/ETfWA4HGJC— ĞÆJƏŇĐŘÆ §ĮŅĢH…. (@Rao26641901Gs) March 25, 2023
राहुल गांधी ने‘चौकीदार चोर है’ मामले में मांगी माफी
2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया था। राहुल ने फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान के सौदे में घोटाला होने का दावा किया था। साथ ही कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है। राहुल गांधी के इस चौकीदार चोर है वाले बयान को लेकर मानहानि का केस दर्ज हुआ। मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो तीन बार माफीनामा दाखिल किया। अंतिम माफीनामे में लिखा था कि वो बिना शर्त अपने बयान के लिए क्षमा चाहते हैं।
यहां बैठा ‘पीएम का बाप’ भी झूठ बोलने में कम नहीं- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 17 नवंबर, 2023 को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के पिता पर आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी कभी सच नहीं बोलते हैं। हम बोलते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी झूठे हैं तो आप गुस्सा करते हैं। मैं कहता हूं कि प्रधानमंत्री तो एक तरफ हैं, यहां बैठा ‘पीएम का बाप’ भी झूठ बोलने में कम नहीं। उन्होंने भी बोला मैं ये करता हूं, वो करता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के पिता की तुलना तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से कर दिवंगत आत्मा का अपमान किया।
“प्राइम मिनिस्टर का एक तरफ, प्राइम मिनिस्टर का बाप यहाँ बैठा, उन्हें भी झूठ, उन्होंने भी बोला, मैं ये करता हूं, वो करता हूं…”
तेलंगाना में पीएम मोदी के पिता के बारे में ये क्या बोल गए काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे!#Telangana #Congress #MallikarjunKharge pic.twitter.com/n4rMCJ5RwN
— News Tak (@newstakofficial) November 17, 2023