Home समाचार केजरीवाल के करीबी सत्येंद्र जैन ने मजबूर किया, 10 करोड़ प्रोटेक्शन मनी...

केजरीवाल के करीबी सत्येंद्र जैन ने मजबूर किया, 10 करोड़ प्रोटेक्शन मनी लिए…सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को लिखी चिट्ठी, जेल में मसाज करवा रहे AAP मंत्री, सेल में होती है मीटिंग

SHARE

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने बड़ा दावा किया है कि उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी और AAP नेता सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये बतौर प्रोटेक्शन मनी दिए हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से LG वीके सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में ही सत्येंद्र जैन पर ये बड़ा आरोप लगाया गया और मामले में जांच की मांग की है। सुकेश ने अपने पत्र में दावा किया है कि सत्येंद्र जैन ने मुझे लगातार पैसे देने के लिए मजबूर किया। दबाव के चलते 2-3 महीनों के अंतराल में 10 करोड़ की राशि मुझसे वसूल की गई। सुकेश ने दावा किया कि पूरा पैसा कोलकाता में सत्येंद्र जैन के करीबी चतुर्वेदी द्वारा लिया गया है। सुकेश ने कहा कि सत्येंद्र जैन पिछले 7 महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्होंने मुझे डीजी जेल और जेल प्रशासन द्वारा धमकाया भी है। मुझसे हाईकोर्ट में दायर शिकायत को वापस लेने के लिए कहा गया। वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में मजे की जिंदगी जी रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED ने कोर्ट में एक हलफनामा और कुछ तस्वीरें देकर इसकी शिकायत की है। ED ने कहा कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। जेल के CCTV फुटेज में उन्हें बैक और फुट मसाज कराते देखा गया है। जेल सुपरिन्टेंडेंट नियमों के खिलाफ जाकर सत्येंद्र जैन से मुलाकात करते हैं, वे उनसे पूछने जाते हैं कि जेल में मंत्री को कोई समस्या तो नहीं है।

सुकेश ने AAP को 50 करोड़ रुपये दिए, LG के पास पहुंची सुकेश की चिट्ठी

सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने जेल में बंद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रोटेक्शन मनी के नाम पर 10 करोड़ दिए। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजे खत में सुकेश चंद्रशेखर ने कहा है कि वह आम आदमी पार्टी के नेता को 2015 से जानता है। सुकेश ने लेटर में लिखा कि उसने आम आदमी पार्टी को कुल 50 करोड़ रुपये दिए, बदले में उसे दक्षिण भारत में पार्टी में एक महत्वपूर्ण पद देने का वादा किया गया था। चंद्रशेखर ने अपने हाथ से यह लेटर लिखा है, जिसे उसके वकील के जरिए दिल्ली के एलजी को भेजा गया है। इसमें लिखा गया है, ‘2017 में मेरी गिरफ्तारी के बाद मुझे तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया और मिस्टर सत्येंद्र जैन कई बार मिलने आए, जिनके पास जेल मंत्री का पोर्टफोलियो था। 2019 में दोबारा जैन आए और उनके सेक्रेट्री ने मुझसे प्रोटेक्शन मनी के नाम पर हर महीने 2 करोड़ रुपये देने को कहा। इसके बदले में मुझे जेल के भीतर सुविधाएं देने की बात कही गई।’ तिहाड़ जेल का प्रबंधन दिल्ली सरकार के अधीन आता है।

कोलकाता में मंत्री के सहयोगी को दिए गए थे पैसे

सुकेश ने दावा किया है कि कोलकाता में मंत्री के सहयोगी को पैसे दिए गए थे। उसका आरोप है कि डीजी जेल संदीप गोयल से धमकी दिलवाई गई थी। कई बार धमकियां दी गईं। उसने कहा है कि वह सत्येंद्र जैन के खिलाफ सबूत देने को तैयार है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सुकेश की चिट्ठी पर एलजी गंभीर हैं और कार्रवाई की जा सकती है। चंद्रशेखर इस समय दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। उसे फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति समेत कई जानी मानी हस्तियों से कथित तौर पर उगाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी साल अगस्त में उसे तिहाड़ जेल से मंडोली जेल में शिफ्ट किया गया। उसने कई बार दूसरे जेल में शिफ्ट किए जाने की गुहार लगाई थी। सुकेश ने दावा किया था कि तिहाड़ जेल में उसकी जान को खतरा है। कुछ दिन पहले एक बार फिर वह सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था और मंडोली जेल से कहीं और शिफ्ट करने की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया। सत्येंद्र जैन खुद मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तिहाड़ में बंद हैं। फिलहाल सुकेश का लेटर सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी घिर गई है। चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने पिछले महीने सीबीआई जांच के दौरान ही जैन, आम आदमी पार्टी और महानिदेशक (जेल) को पैसे देने का खुलासा किया था।

आम आदमी पार्टी और सत्येंद्र जैन महाठग

बीजेपी के आईटी विभाग के चीफ अमित मालवीय ने अखबार की कटिंग शेयर करते हुए आरोप लगाया कि AAP के नेता जबरन वसूली कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन अब भी केजरीवाल की सरकार में मंत्री हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तंज कसा कि ठग के घर में ठगी हो गई है। इस ठग का नाम है सुकेश चंद्रशेखर और ठग के घर में ठगी करने वाले महाठग का नाम है आम आदमी पार्टी और सत्येंद्र जैन। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी को सुकेश चंद्र शेखर ने पैसे दिए हैं। आरोपी सुकेश ने सत्येंद्र जैन को रिश्वत दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी को भी करीब 50 करोड़ का भुगतान किया गया है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि AAP को कट्टर भ्रष्ट पार्टी कहा जाए।

जेल में मसाज करा रहे सत्येंद्र जैन, मिल रही हैं कई सुविधाएं

दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन जेल केक अंदर ऐश की जिंदगी गुजार रहे हैं। उन्हें जेल में हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है। वह कई बार मसाज कराते भी देखे गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस संबंध में कोर्ट में हलफनामा पेश किया है।इसमें बताया है कि मंत्री जैन की पत्नी अक्सर उनसे मिलने के लिए आती है और उन्हें घर का खाना भी मुहैया कराया जा रहा है। ईडी ने इस संबंध में अपने हलफनामा के साथ कुछ फोटोग्राफ भी दिए हैं। इसमें से कुछ फोटो मंत्री के मसाज कराने के भी हैं। मंत्री सत्येंद्र जैन इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं। अदालत में दाखिल अपने हलफनामे में ईडी ने बताया है कि तिहाड़ जेल में मंत्री सत्येंद्र जैन को ना केवल हेड मसाज दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें समय समय से फुट मसाज और बैक मसाज जैसी सुविधाएं भी दी जा रही है। एक वीडियो फुटेज पेश करते हुए ईडी ने जेल अधीक्षक पर जेल मैन्युअल का उल्लंघन करते हुए सत्येंद्र जैन को मुलाकात में ढील देने का भी आरोप लगाया है। बताया है कि मंत्री से मिलने के लिए लगभग रोज ही उनकी पत्नी यहां आ रही है और उन्हें घर का खाना भी परोसा जा रहा है। ईडी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दावा किया कि इसी मामले में अन्य आरोपी अंकुश जैन और वैभव जैन के साथ सत्येंद्र जैन घंटो मीटिंग भी करते हैं। अंकुश और वैभव भी इस समय तिहाड़ जेल में ही बंद हैं।

सत्येंद्र जैन पर आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

ईडी ने सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 30 मई को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह तिहाड़ जेल में हैं। आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन, उनकी पत्नी पूनम और अन्य पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि जैन ने कथित तौर पर दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाईं या खरीदी थीं। उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर्स से 54 शेल कंपनियों के जरिए 16.39 करोड़ रुपए का काला धन भी ट्रांसफर किया। पिछले महीने ED ने जैन परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। 2018 में भी इस मामले में ED ने सत्येंद्र जैन से पूछताछ की थी।

ईडी के सामने सत्येंद्र जैन का चौंकाने वाला खुलासा, कोरोना के कारण चली गई है याददाश्त

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पूछताछ में हैरान करने वाला खुलासा किया है। जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि सत्येंद्र जैन से कुछ कागजातों के बारे में सवाल किये गए थे। हवाला से पैसा पाने वाले ट्रस्ट से सत्येंद्र जैन का क्या कनेक्शन है ? वे उसके मेंबर क्यों है ? पैसे कहां से आए ? इस दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि उनको कोरोना हुआ था, जिसकी वजह से अब उनकी याददाश्त चली गई है। ईडी की ओर से पेश हुए एएसजी राजू ने कहा, ‘वह (सत्येंद्र जैन) बहुत स्लो राइटर भी हैं, एक पेज लिखने में लगभग दो घंटे का समय लगता है। उनका बयान उनकी लिखावट में लिया जाना है अन्यथा वह कहते हैं ‘यह मेरा बयान नहीं है’। सत्येंद्र जैन के इस स्वीकारोक्ति के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या सत्येंद्र जैन ईडी के सवालों से बचने और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बचाने के लिए ड्रामा कर रहे हैं? अगर सत्येंद्र जैन की बात सही है, तो केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के साथ भद्दा मजाक किया है। उन्होंने एक मानसिक रोगी को दिल्ली का स्वास्थ्य मंत्री बनाये रखा है ?

सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से क्यों हटा नहीं पा रहे केजरीवाल?

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी के नेता सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी शनिवार (18-06-2022) को सीबीआई की विशेष अदालत ने खारिज कर दी। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने जैन को राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें जमानत देने के लिए मामले का यह सही चरण नहीं है। गौरतलब है कि अदालत ने जैन और ईडी की दलीलें सुनने के बाद आदेश 14 जून को सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 30 मई को गिरफ्तार किया था। उन्हें PMLA की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया था। जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब लोग सवाल कर रहे हैं कि केजरीवाल के सामने क्या मजबूरी है ? वे किस वजह से सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटा नहीं पा रहे हैं ?

हाईकोर्ट का सवाल- क्या आपराधिक बैकग्राउंड के किसी शख्स को मंत्री पद पर रहने की अनुमति दी जा सकती है?

जब कोई सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में पकड़ा जाता है, तो उसे या तो निलंबित किया जाता है या पद से बर्खास्त कर दिया जाता है। लेकिन राजनीतिक सुचिता और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी सरकार भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्री को पद पर बनाये रखी है। सत्ता की लालच में अपने ही राजनीतिक आदर्शों और मूल्यों को ताक पर रख दिया है। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बावजूद पद पर बने रहने के मामले में अरविंद केजरीवाल को नसीहत देते हुए उनके पाले में सवाल दागकर उन्हें मुश्किल में डाल दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में इस समय ईडी की गिरफ्त में हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से निलंबित करने की मांग की गई थी। बुधवार (27 जुलाई, 2022) को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल सरकार को जैन को हटाने का निर्देश नहीं दे सकते, हालांकि सरकार को उनको हटाने पर विचार करना चाहिए। याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि यह मुख्यमंत्री को विचार करना है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को मंत्री के रूप में बनाये रखना चाहिए या नहीं।

Leave a Reply