Home समाचार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से की एक बार फिर मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से की एक बार फिर मुलाकात

SHARE

जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक बार फिर मुलाकात की। प्रधानमंत्री आज जब विदेश मंत्री एस जयशंकर और जी-20 सम्मेलन के लिए भारत के शेरपा सुरेश प्रभु से बातचीत कर रहे थे तभी अचानक राष्ट्रपति ट्रंप आए और पीएम मोदी से हाथ मिलाकर बात करने लगे।

इसके पहले शुक्रवार को डिनर पर भी दोनों नेताओं की मुलाकात हुई।

शुक्रवार को हुई द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बधाई दी। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि आपको चुनाव में जीत की बधाई। आप शानदार काम कर रहे हैं। जब आप पहली बार चुनाव जीते थे तो कई सारे दल आपस में लड़ रहे थे। इस बार वो सभी दल साथ मिल कर आए हैं।

इस सम्मेलन में यूरोपीय यूनियन समेत 19 देश इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Reply