Home समाचार ‘विकास, सबका विकास, तेज विकास और संपूर्ण विकास- ये हैं केंद्र सरकार...

‘विकास, सबका विकास, तेज विकास और संपूर्ण विकास- ये हैं केंद्र सरकार के संस्कार: प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के मयूरभंज जिले के बारीपाड़ा में लगभग 5,399 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राज्य में रेलवे, एलपीजी पाइपलाइन और पासपोर्ट सेवा जैसी कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘विकास, सबका विकास, तेज विकास और संपूर्ण विकास – ये केंद्र सरकार के संस्कार हैं। बीते साढ़े 4 वर्षों से सरकार ने ऐसे विकास का रास्ता चुना है, जिस पर नए भारत की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण हो सके। विकास का सीधा असर सामान्य मानव के जीवन पर पड़ता है। इसलिए हमारा फोकस बुनियादी सुविधाओं पर रहता है।’

सभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा, ‘आज हम 21वीं सदी के उस पड़ाव पर हैं, जब कनेक्टिविटी पर बहुत ज्यादा काम किए जाने की आवश्यकता है। इसलिए हमारी सरकार पूरे देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर निरंतर जोर दे रही है। इसमें भी पूर्वी भारत, उत्तर पूर्वी भारत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है’

उन्होंने कहा, ‘रेलवे के साथ-साथ हमारे नेशनल हाईवे भी कनेक्टिविटी का मजबूत आधार रहे हैं। केंद्र सरकार का ये निरंतर प्रयास है कि गांव से लेकर शहर तक पक्की और अच्छी सड़कों का जाल बिछाया जाए। जब आधुनिक सड़कें होती हैं, बेहतर साफ-सुथरी ट्रेनें होती हैं, हवाई जहाज का किराया कम होता है, तो मध्यम वर्ग के लोगों की ईज ऑफ लिविंग भी बढ़ती है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सामान्य मानवी का सिस्टम से संघर्ष कम हो, जिन सुविधाओं का वो हकदार है, वो उसे आसानी से मिलें, सरकारी सेवाओं के लिए उसे दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़े, इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं और नई व्यवस्थाएं तैयार कर रहे हैं।’

Leave a Reply