Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां से बात, क्षेत्रीय और...

प्रधानमंत्री मोदी ने की फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां से बात, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार, 26 मई को फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रां के साथ टेलीफोन पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रां ने पारस्परिक हितों से संबंधित आपसी, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने हाल में सम्पन्न हुए भारत-यूरोपीय संघ नेतृत्व बैठक के सकारात्मक परिणामों पर संतोष व्यक्त किया।

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि संतुलित और समग्र मुक्त व्यापार तथा निवेश समझौतों पर बातचीत दोबारा शुरू की जाए। उन्होंने भारत-यूरोपीय संघ संपर्कता साझेदारी को स्वागत-योग्य कदम बताया। दोनों नेताओं ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि हाल के वर्षों के दौरान भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी और गहरी व शक्तिशाली हुई है।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रां ने सहमति व्यक्त की कि दोनों देश पोस्ट-कोविड युग में मिलकर काम करते रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खिलाफ भारत की कार्रवाई के सिलसिले में फ्रांस से मिली मदद के लिए राष्ट्रपति मैक्रां को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मैक्रां को भारत आने का न्योता भी दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेरे प्यारे मित्र फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां से बात हुई। मैंने उन्हें कोरोना से लड़ाई में तत्काल मदद को लेकर धन्यवाद किया। इसके साथ ही, हमने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों समेत जलवायु क्षेत्र को लेकर आपसी सहयोग और हिंद-प्रशांत पर चर्चा की।

Leave a Reply