Home समाचार भगोड़ा हीरा करोबारी मेहुल चोकसी जल्द लाया जाएगा भारत, 13,500 करोड़ रुपये...

भगोड़ा हीरा करोबारी मेहुल चोकसी जल्द लाया जाएगा भारत, 13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में है वांछित

SHARE

पंजाब नेशनल बैंक को 13,500 करोड़ रुपये का चूना लगाकर भारत से फरार कारोबारी मोहुल चोकसी जल्द भारत लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि मोदी सरकार ने इसके लिए प्रयास शुरू दिए हैं और हफ्तेभर के भीतर ही मोहुल चोकसी भारत की जेल में बंद होगा। आपको बता दें कि एंटीगुआ से क्यूबा भागते समय चोकसी को डोमिनिका में पकड़ा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउने ने पड़ोसी देश डोमिनिका से भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को सीधे भारत प्रत्यर्पित करने के लिए कहा है। ब्राउने ने संकेत दिया कि चोकसी के पास डोमिनिका में वैसे अधिकार नहीं होंगे जैसे कि एंटीगुआ एंड बारबुडा में थे। 2017 में नागरिकता लेने के बाद 2018 से वह एंटीगुआ एंड बारबुडा में रह रहा था।

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भारत में पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के कर्ज धोखाधड़ी मामले में वांछित है। चोकसी को आखिरी बार रविवार को एंटीगुआ एंड बारबुडा में अपनी कार में जाते हुए देखा गया था। चोकसी की कार मिलने के बाद उसके स्टाफ ने उसे लापता बताया था। चोकसी के लापता होने की खबरों ने कैरिबियाई द्वीपीय देश में उथल-पुथल मचा दी थी। विपक्ष ने एंटीगुआ एंड बारबुडा की संसद में इस मुद्दे को उठाया था।

आपको बता दें कि मोहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धनराशि का गबन किया है। नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है और वह भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है। चोकसी ने 2017 में एंटीगुआ एंड बारबुडा की नागरिकता ली थी और जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में भारत से भाग गया था। इसके बाद ही यह घोटाला सामने आया था। इस घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है।

Leave a Reply