Home समाचार असम के झुमोर बिनंदिनी कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी, देखिए वीडियो...

असम के झुमोर बिनंदिनी कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी, देखिए वीडियो और 25 तस्वीरें-

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 24 फरवरी को असम के गुवाहाटी में मेगा झुमोर कार्यक्रम झुमोर बिनंदिनी 2025 में शामिल हुए। असम चाय जनजाति और असम के आदिवासी समुदाय के लोक नृत्य झुमोर नृत्य के सांस्कृतिक उत्सव झुमोर बिनंदिनी (मेगा झुमोर) में 8,000 से ज्यादा कलाकारों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम ऊर्जा, उत्साह और उमंग से भरा था। झुमोर कार्यक्रम के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें चाय के बागानों की खुशबू और सुंदरता की झलक देखने को मिली। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों का झूमर और चाय बागानों की संस्कृति से विशेष जुड़ाव है, उसी तरह उनका भी झुमोर से जुड़ाव है। उन्होंने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में कलाकारों द्वारा झूमर नृत्य प्रस्तुत करने से एक रिकॉर्ड बनेगा। उन्होंने एक शानदार सांस्कृतिक प्रदर्शन के आयोजन के लिए असम सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के भव्य आयोजन न केवल असम के गौरव का प्रमाण हैं, बल्कि भारत की महान विविधता को भी दर्शाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब वे खुद पूर्वोत्तर संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। देखिए झुमोर बिनंदिनी कार्यक्रम की कुछ झलकियां…

देखिए वीडियो-

Leave a Reply