प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कूटनीतिक रणनीति राजपथ पर भी देखने को मिली। 69वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके राजपथ पर शानदार परेड निकाली गई। इसके जरिए देश ने दुनिया के सामने अपना दमखम दिखाया है। इस मौके पर आसियान सदस्य देशों के प्रमुख मुख्य अतिथि बने। देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विदेश नीति की एक नई कहानी लिखी जा रही है –














He has made our chest more than 56 inches. Long live MODI.
Namo and NDA will get 414 seats in this 2019 Loksabha election.