प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता है। उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि सारी सीमाएं टूट गई हैं। हर जगह उनको चाहने वाले मिल जाएंगे। उनके प्रति लोगों की इस कदर दीवानगी है कि लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में कोई संकोच नहीं करते हैं। उनके प्रशंसक अपने-अपने तरीके से अपने लगाव को प्रदर्शित करते रहते हैं। वहीं सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के एक समूह को प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में गीत गाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में एक साल का समय है, लेकिन उनके चाहने वाले अभी से चुनावी मूड में आ चुके हैं। उनके प्रशसंक गीत के जरिए प्रधानमंत्री मोदी में अपना भरोसा जता रहे हैं और तीसरी बार उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं।
सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो मुंबई की लोकल ट्रेन में रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो का गीत सुनकर आप भी कहेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी लोगों के दिलों पर किस तरह राज करते हैं। गीत का लिरिक्स और उसकी प्रस्तुति भी काफी मजेदार है…
“लहराएगा अपना तिरंगा पूरे पाकिस्तान में… मोदी जी को वोट दीजियो लोकसभा चुनाव में… मोदी जी को वोट दीजियो लोकसभा चुनाव में… गूंज रहा है नाम मोदी पूरे हिन्दुस्तान में…मोदी जी को वोट दीजियो लोकसभा चुनाव में…भारत से ज्यादा परदेशी करे गुणगान रे…मोदी केवल नाम नहीं भारत का अभिमान हैं…मोदी केवल नाम नहीं, भारत का अभिमान हैं… हर-हर मोदी, घर-घर मोदी गूंजे हिन्दुस्तान में…मोदी जी को वोट दीजियो लोकसभा चुनाव में…बाई सोनिया बुढ़ी हो गई रातों में नींद नहीं आवे हैं… राहुल जी राफेल में उलझे कौन इन्हें समझावे है…आलू से सोना बनवाए…रोए हर किसान रे…मोदी जी को वोट दीजियो लोकसभा चुनाव में…अरे गूंज रहा है नाम मोदी पूरे हिन्दुस्तान में…।”
मुम्बई की लोकल ट्रेनों में
दिनदहाड़े ये क्या हो रहा है?अद्भुत प्रस्तुति- मोदी जी को वोट दीजियो लोकसभा चुनाव में । जय श्री राम । pic.twitter.com/Cb0pQyK3Fe
— Atul °Kushwaha🇮🇳 (@RealAtulsay) April 13, 2023
यह गीत प्रधानमंत्री मोदी के उस भरोसे को सही साबित कर रहा है, जिसका जिक्र उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दुष्यंत कुमार की एक कवित सुनाई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने जब बोलना शुरू किया तो पूरा सदन मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा था। विपक्ष पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘उन्हें लगता है मोदी पर आरोप लगाकर ही रास्ता निकलेगा। उन्हें गलतफहमी है। मोदी पर भरोसा अखबार की सुर्खियों या टीवी पर चमकते चेहरों से नहीं हुआ है। जीवन खपा दिया है। पल-पल खपा दिया है। देश के लोगों के लिए खपा दिया है। देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए खपा दिया है।’ देखें वीडियो…
Trust in Modi was not born out of newspaper headlines, not through faces on TV. I have given my life, every moment of mine for the people of the country, for the glorious future of the country: PM @narendramodi pic.twitter.com/R4QpeFwPOI
— Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) February 8, 2023
प्रधानमंत्री मोदी से लोग अगाध प्रेम करते हैं। इस लिए किसी ना किसी रूप में अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करते रहते हैं। आइए डालते हैं लोगों के इसी प्यार पर एक नजर-
कर्नाटक में पीएम मोदी की तस्वीर से किसान ने की दिल की बात
अपनी गरीब कल्याण नीतियों और योजनाओं से प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के मसीहा बन चुके हैं। जिस तरह उनकी सरकार ने बिना भेदभाव किए गरीबों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया है, उससे गरीब, वंचित, बेसहारा लोगों और किसानों की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही है। इसकी एक झलक कर्नाटक में देखने को मिली। एक गरीब किसान प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के सामने अपनी दिल की बात इस तरह बयां कर रहा था, मानो प्रधानमंत्री उसकी बात सुन रहे हों। किसान ने जिस मासूमियत और भोलेपन के साथ अपने प्यार को दर्शाया, वो दिल को छू लेने वाला है।
बुधवार (28 मार्च,2023) को कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव का बिगुल बज गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बता रहा है कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी काफी निर्णायक साबित होने जा रहे हैं। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति लोगों के प्यार को देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग किसान बस पर लगी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ बातें करता हुआ नजर आ रहा है। भावुक किसान अपनी दिल की बात कहते हुए रोने लगता है। स्थानीय भाषा में किसान कहता है कि मुझे एक हजार रुपये मिल रहे थे। आपकी वजह से मुझे 500 रुपये और मिलने लगे। आप हमारे स्वास्थ्य की देखभल कर रहे हैं। किसान ने बड़े भोलेपन के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को किस किया।
@narendramodi @PMOIndia @AmitShah @ANI @anandmahindra @republic @BJP4India A farmer in Karnataka has shown
his deep affection for and
gratitude to our beloved Prime Minister in an emotional video. pic.twitter.com/DR3g0FVE7M— MOHANDAS KAMATH (@MOHANDASKAMATH3) March 28, 2023
“हमें सिर्फ प्राइम मिनिस्टर मोदी चाहिए”
प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान में भी काफी लोकप्रिय है। अगर पाकिस्तानियों की बातों पर यकीन करें तो वो पाकिस्तान में चुनाव लड़कर प्रधानमंत्री बन सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत की तरक्की से प्रभावित एक पाकिस्तानी ने अपने देश की मीडिया से बात करते हुए कहा कि 1947 में भारत का विभाजन नहीं हुआ होता। सारा पाक और हिन्द एक होता और टमाटर आज 20 रुपये किलो होता। चिकन 150 रुपये किलो और पेट्रोल 150 रुपये लीटर मिलता। उनकी बदकिस्मती है कि पाकिस्तान में मुसलमानों वाला कोई सिलसिला ही नहीं है। इससे अच्छ तो प्रधानमंत्री मोदी है, जिन्हें वहां की जनता काफी सम्मान देती है। प्रधानमंत्री मोदी अपने लोगों के लिए शमशेर हैं। हमें मोदी मिल जाए। हमें न नवाज शरीफ चाहिए, न बेनजीर चाहिए, न हमें इमरान खान चाहिए। कोई भी नहीं, हमें मुसर्रफ भी नहीं चाहिए। हमें सिर्फ प्राइम मिनिस्टर मोदी चाहिए, जो इस मुल्क के टेढ़ों को सीधा करें। इस मुल्क को ऊपर लेकर जाए।
“या अल्लाह हमें मोदी दे दो”
बीबीसी, जॉर्ज सोरोस, भारत के कट्टरपंथी और भारत का विपक्ष #नरेन्द्र_मोदी के विरोध में मोर्चा खोले हुए है कि कैसे भारत से मोदी को हटाएं। पर एक आम पाकिस्तानी भारत की तरक्की को देख कर कह रहा है या अल्लाह हमें मोदी दे दो। pic.twitter.com/KUdlQPpFaM— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) February 23, 2023
हमीरपुर की महिलाओं के गीतों में पीएम मोदी का गुणगान
जनता से जुड़ाव, उनसे संवाद, देश की नब्ज पर मजबूत पकड़, आमजन की मुश्किलों की जमीनी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को बखूबी है क्योंकि उनका बचपन भी संघर्षों में पला है। पीएम मोदी ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं उज्जवला योजना, नल जल योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, मातृत्व वंदना योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना आदि योजनाएं शुरू कीं जिससे महिलाएं लाभान्वित हुईं। पीएम मोदी के कार्यों से प्रभावित उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की कुछ महिलाओं ने उन पर गीत लिखा और कंपोज किया है।
These village women from Hamirpur penned and composed this song on their own….. PM @narendramodi is invincible thanks to this impromptu love, respect, support and adulation of commoners for him in even remotest corners of this great nation! pic.twitter.com/kzETdWnSqh
— Alok Bhatt (@alok_bhatt) October 30, 2022
इंदौर के कलाकारों ने वॉटर बोटलों के ढक्कनों से बनाया पीएम मोदी का पोर्ट्रेट
देश के कलाकार अपनी असाधारण प्रतिभा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपने प्यार को प्रदर्शित करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, जिसे देखकर भारत के लोग ही नहीं, बल्कि दुनिया भी आश्चर्यचकित हो जाती है। इंदौर के कलाकारों ने भी कमाल कर दिखाया है। उन्होंने छह हजार वर्गफुट में 6 लाख वॉटर बोतल के ढक्कनों से प्रधानमंत्री मोदी की अद्भुत तस्वीर तैयार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कलाकारोंं ने अपने इस पोर्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की है।
वॉटर बोटलों के ढक्कनों से बनाया गया प्रधानमंत्री मोदी का पोर्ट्रेट बेहद आकर्षक है। इसे बनाने में आर्ट स्टूडियो के 150 कलाकारों ने अपना योगदान दिया और 3 दिनों तक 24 घंटे काम किया। टीम ‘परिवर्तन’ द्वारा बनाए गए इस पोर्ट्रेट का वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन की टीम ने निरीक्षण किया। टीम ने इसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन का प्रमाण पत्र भी सौंपा। टीम ‘परिवर्तन’ पूर्व में भी इस तरह की आकृति बनाकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। टीम चाहती है कि उनके द्वारा बनाई गया पोर्ट्रेट किसी भी तरह से प्रधानमंत्री मोदी के पास पहुंचे। आर्ट स्टूडियो इंदौर की टीम ‘परिवर्तन’ ने बताया कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके तहत लोगों को जागरूक करना चाहते थे। इसलिए एक खास संदेश देने के उद्देश्य से इस पोर्ट्रेट का निर्माण किया गया। कलाकार यह बताना चाहते थे कि कैसे हर तरह के कचरे को एक विश्वस्तरीय कला में बदल कर इतिहास रचा जा सकता है। क्योंकि, खुद प्रधानमंत्री मोदी भी वेस्ट को बेस्ट बनाने का संदेश दे चुके हैं। गौरतलब है कि आर्ट स्टूडियो के कलाकार अकसर वेस्ट मटेरियल से पोट्रेट बनाकर सामाजिक संदेश देते रहते हैं।
14 साल की लड़की ने बनाई पीएम मोदी की अनोखी तस्वीर
उत्तर प्रदेश के जालौन की रहने वाली एक बाल कलाकार प्रज्ञा लोगों की हूबहू तस्वीर बना देती है। प्रधानमंत्री मोदी के काम से खुश होकर प्रज्ञा ने उनकी एक ख़ास तस्वीर तैयार की, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी जालौन आकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्धघाटन किया था। उनके इस दौरे से लोगों में जश्न जैसा माहौल था। बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनने पहुंचे थे। इसी खुशी का इजहार करने के लिए जालौन के उरई की रहने वाली छात्रा प्रज्ञा महेश्वरी ने क्यूब्स से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर बना डाली। तस्वीर को बनाने के लिए प्रज्ञा किसी रंग, पानी, कपड़े और कागज का इस्तेमाल नहीं करती बल्कि बच्चों के खेलने वाले क्यूब से जस का तस व्यक्ति की आकृति उकेर देती है।
मुजफ्फरपुर का चायवाला किसी से कम नहीं
भारत की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेशुमार प्रेम करती है। इसकी एक झलक मंगलवार (12 जुलाई, 2022) को देखने को मिली, जब प्रधानमंत्री मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में हिस्सा लेने पटना पहुंचे। इस दौरान उनसे मिलने और चाय पिलाने के लिए उनका एक प्रशंसक चायवाला मुजफ्फरपुर से पटना पहुंचा, तो सभी की निगाहें उस पर टिक गईं। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा कारणों से उसका सपना पूरा नहीं हो पाया। भले ही चायवाला प्रधानमंत्री मोदी से न मिल पाया हो लेकिन उसकी चर्चा हर जगह हो रही है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के इस फैन का नाम अशोक कुमार साहनी है। जो कि बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाला हैं। अशोक ने अपने पूरे शरीर को प्रधानमंत्री मोदी के रंग में रंग दिया था। अपने पेट पर प्रधानमंत्री मोदी की पेंटिंग भी बनाई थी। उसके ऊपर नमो-नमो लिखवाया था। सिर पर आगे की तरफ भारत का नक्शा बना था। सिर के पीछे जय हिंद और सिर के दाहिने साइड में स्वच्छ भारत लिखवाया था। हाथ में चाय की केतली और पीठ पर डस्टबिन टांग रखा था।
नौवीं की छात्रा ने बनाया पीएम मोदी का टाइपोग्राफिक प्रोर्ट्रेट
दिल्ली की रहने वाली नौवीं क्लास की छात्रा याशिका दास ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र और मेक इन इंडिया अभियान से प्रभावित होकर उनका टाइपोग्राफ़िक प्रोर्ट्रेट तैयार किया, जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया। याशिका दास ने “Be vocal for your amazing local” शीर्षक से प्रधानमंत्री मोदी का पोर्ट्रेट तैयार किया। इसमें ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का प्रतिनिधित्व करने वाले 500 भारतीय ब्रांडों के नाम का इस्तेमाल किया गया था। A3 आकार की शीट पर बने इस पोर्ट्रेट में सेल, हिन्दुस्तान नेशनल गैंस एंड इंडस्ट्रीज, पतंजलि आयुर्वेद जैसे भारतीय ब्रांडों के नाम का उल्लेख किया गया था।
700 किमी पैदल चलकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा छोटेलाल
प्रधानमंत्री मोदी के प्रति प्रेम और विश्वास ही है कि उनसे मिलने के लिए मध्य प्रदेश के पिपरिया जैतपुर गांव का छोटेलाल अहिरवार सात सौ किलोमीटर पैदल चलकर कर देवरी से दिल्ली पहुंच गया। प्रधानमंत्री ने भी छोटेलाल से मुलाकात कर उन्हें अभिभूत कर दिया। पेशे से मजदूर छोटेलाल ने 22 सितंबर, 2021 को देवरी से अपनी यात्रा शुरू की थी। वे 11 अक्टूबर.2021 को 20 दिनों में देवरी से दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को जैसे ही बीजेपी कार्यकर्ता छोटेलाल के दिल्ली आने की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत उनके पीएम से मिलने की व्यवस्था की। 63 वर्षीय छोटेलाल अहिरवार बीजेपी के कमल वाला गमछा माथे से बांधकर और पार्टी का गमछा गले में पहनकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने उनसे गर्मजोशी से मुलाकात की और उन्हें देखते ही गले से लगा लिया।
केरल की 10वीं की छात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजा खास तोहफा
यह प्रधानमंत्री मोदी के प्रति प्यार ही है कि केरल की 10वीं कक्षा की एक छात्रा जयलक्ष्मी ने हाल ही में उन्हें जैविक अमरूद का एक पौधा भेजा। पथानामथिट्टा जिले में पंडलम की रहने वाली जयलक्ष्मी अपने घर के आंगन में जैविक खेती करती है। वह चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग जैविक खेती को अपनाएं। जयलक्ष्मी ने बीजेपी सांसद सुरेश गोपी से अमरूद का पौधा प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया था। सुरेश गोपी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर जयलक्ष्मी का उपहार उन्हें भेंट किया। प्रधानमंत्री तक पौधा पहुंचने के बाद जयलक्ष्मी काफी खुश है। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जयलक्ष्मी को राज्य सरकार की ओर से ‘कार्शक थिलकम’ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र लिखकर जयलक्ष्मी को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा कि आंगन में जैविक खेत को बनाए रखने की आपकी पहल नेक और विचारशील है। युवा दिमाग में रचनात्मक विचार हमारे देश की ताकत हैं।
बेंगलुरू के छात्र ने बनाई प्रधानमंत्री की खूबसूरत पेंटिंग
हाल ही में बेंगलुरू के 20 वर्षीय उभरते कलाकार स्टीवेन हैरिस ने एक चिट्ठी के साथ प्रधानमंत्री मोदी की दो खूबसूरत पेंटिंग बनाकर उन्हें भेजी थी। इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र लिखकर स्टीवेन का हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में लिखा कि रचनात्मक क्षेत्र में युवाओं की लगन और मेहनत को देखना अत्यंत सुखद है। स्टीवेन की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा कि आपकी पेंटिंग से आपमें चीजों को गहराई से अनुभव करने की प्रतिभा का पता चलता है। आपने जिस बारीकी से सूक्ष्म भावों को कैनवास पर उतारा है, उसे देखकर मन आनंदित हो जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में स्टीवेन के विचारों की भी प्रशंसा की। कोरोना काल में लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कुशल मंगल को लेकर स्टीवेन के विचारों की उन्होंने सराहना की। प्रधानमंत्री ने लिखा कि टीकाकरण अभियान, अनुशासन और 130 करोड़ भारतीयों के सम्मिलित प्रयास इस महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि समाज में पॉजिटिविटी फैलाने के स्टीवेन के प्रयासों से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। इससे पहले स्टीवेन ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में बताया था कि वह पिछले 15 सालों से पेंटिंग कर रहे हैं और विभिन्न स्तर पर 100 से अधिक पुरस्कार भी जीत चुके हैं। स्टीवेन ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी प्रेरणा बताया। साथ ही स्टीवेन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के टीकाकरण अभियान की भी तारीफ की थी।
दुबई में रहने वाले 14-वर्षीय सरन शशिकुमार को पत्र भेज जताया आभार
दुबई में रहने वाले केरल के 14-वर्षीय सरन शशिकुमार और उनके परिवार को उस समय खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में ‘सुंदर चित्र’ भेजने के लिए ‘हार्दिक आभार’ जताया और कहा कि कला हमारे अंतरतम विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने और हमारी कल्पना को रचनात्मकता से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम है। आपके द्वारा उकेरी गई पेंटिंग कला के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाती है। साथ ही साथ राष्ट्र के प्रति आपके प्यार और स्नेह को भी प्रतिबिंबित करती है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में लिखा गया है कि मुझे यकीन है कि आप अपने कलात्मक कौशल को आने वाले वर्षों में उत्कृष्टता के उच्च स्तर तक ले जाएंगे। आप इसी तरह सुंदर चित्र बनाना जारी रखें और अकादमिक क्षेत्र में भी उत्कृष्टता प्राप्त करें। एक उज्ज्वल और सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
सरन शशिकुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को उपहार स्वरूप देने के लिए उनका छह-स्तरीय स्टैंसिल चित्र बनाया था। 90 सेमी गुणा 90 सेमी आकार वाले इस पोट्रेट में 2019 में केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल के फाउंडेशन के 50 साल पर आयोजित समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी को चित्रित किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने एक हैट पहना है जिसपर CISF का लोगो है। जनवरी 2021में केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की थी, इस दौरान सरन ने पोट्रेट को उन्हें सौंप दिया था, ताकि इसे प्रधानमंत्री मोदी को भेंट किया जा सके।
12 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करने का फैसला
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में किशनी के गांव चितायन की रहने वाली 85 साल की बिट्टन देवी ने अपनी 12 बीघा जमीन प्रधानमंत्री मोदी के नाम करने का फैसला किया। सरकारी काम और योजनाओं से प्रभावित महिला अपनी जिद पर अड़ी रही कि वह अपने सारे खेत प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही करेगी। अमर उजाला की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री के नाम पर खेत करने की बात सुनकर वकील भी हैरान रह गए। बिट्टन देवी ने बताया कि उनके पति पूरन लाल की मौत हो चुकी है। सरकार की ओर से मिल रही वृद्धावस्था पेंशन से उनका गुजारा हो रहा है। ऐसे में वह अपने नाम दर्ज भूमि प्रधानमंत्री मोदी के नाम करना चाहती हैं।
कोरोना के खिलाफ जंग में मोदी मास्क
कोरोना संकट काल में सूरत की एक सामाजिक संस्था मोदी मास्क लेकर सामने आई। इस मास्क पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी थी। इस संस्था ने लाखों मास्क फ्री बांटे। आजतक की खबर के अनुसार सूरत के मोटामंदिर युवक मंडल ने 22 लाख मास्क फ्री में बांटे थे। इन्होंने सिर्फ गुजरात में ही नहीं बल्कि यूपी के वाराणसी और अमेठी में भी लाखों मास्क भेजे। मोटा मंदिर युवक मंडल के एक सदस्य संजय दलाल के अनुसार कोरोना काल में मास्क सबसे जरूरी चीज बन गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को मास्क पहनने के लिए कहा है। गरीब लोग मास्क नहीं खरीद सकते हैं इसलिए हम उन्हें मुफ्त में मास्क मुहैया करा रहे हैं।
किसान ने अनाज से बनाया प्रधानमंत्री मोदी का चित्र
प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित मध्य प्रदेश में हरदा जिले के कुकरावद गांव के एक युवा किसान ने अनोखे तरीके से आभार जताया। किसान सतीश जगदीश प्रसाद गुर्जर ने अनाज से प्रधानमंत्री मोदी का चित्र बनाया। सतीश ने घर की छत पर 800 स्क्वायर फीट में इस पोर्ट्रेट को बनाया। उन्होंने इसे बनाने में कई तरह के अनाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें 60 किलो चना, 25 किलो गेहूं, 20 किलो चावल, 2 किलो मटर और 1 किलो काले तिल का उपयोग हुआ। किसान और शिक्षक सतीश को इसे बनाने में करीब 16 घंटे का समय लगा। सतीश का कहना था कि कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री मोदी ने कई योजनाओं के जरिए जिस तरह से किसानों और देश के अन्य लोगों को राहत देने का काम किया है, उससे प्रभावित होकर उन्होंने अपनी भावनाएं अनाज के माध्यम से इस तरह व्यक्त की हैं।
लॉकडाउन में बना डाली प्रधानमंत्री मोदी की वॉल पेंटिंग
जबलपुर के सराफा में रहने वाले सोमिन जैन ने लॉकडाउन के दौरान पीएम मोदी की वॉल पेंटिंग बना डाली। फाइन आर्ट के स्टूडेंट सोमिन ने छत पर एक दीवार में प्रधानमंत्री मोदी की यह पेंटिंग बनाई। इसे बनाने में उन्हें 15 दिन का समय लगा। सोमिन जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए कई बड़े चुनौतीपूर्ण फैसले किए हैं। प्रधानमंत्री जिस तरह से कोरोना संकट में दिन-रात काम कर रहे हैं उसकी पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी आज दुनिया के लिए एक मिसाल की तरह है इसलिए मैंने उनकी यह पेंटिंग बनाई है।
सीएए-एनआरसी के समर्थन में शादी कार्ड पर छपवाया स्लोगन
देहरादून के अवंतिका विहार में रहने वाले उत्तर प्रदेश के सम्भल, चंदौसी निवासी मोहित मिश्रा ने भी अपने विवाह के कार्ड में सीएए और एनआरसी के समर्थन में संदेश लिखवाया। मोहित ने कार्ड पर छपवाया गया कि हम सीएए और एनआरसी का समर्थन करते हैं। काफी लोगों ने इसे सराहा। मोहित ने कहा कि सीएए देशहित में जरूरी है।