Home समाचार जानिए प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कहा- काशी जाने के लिए 10 कारण...

जानिए प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कहा- काशी जाने के लिए 10 कारण भी कम पड़ जाएंगे

SHARE

वाराणसी- काशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र है। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले नौ साल में अपने संसदीय क्षेत्र के विकास का पूरा ध्यन रखा है। उनके व्यक्तिगत प्रयास का परिणाम है कि आज काशी का कायाकल्प हो चुका है। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का पुनर्निर्माण कराया है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ने 1000 साल बाद बाबा विश्वनाथ दरबार की भव्यता को पुनर्स्थापित किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कॉरिडोर को पहले के 3 हजार वर्ग फुट से बढ़ाकर लगभग पांच लाख वर्ग फुट कर दिया गया है। बाबा विश्वनाथ के मंदिर के गर्भगृह और बाहरी दीवार को 60 किलोग्राम सोने से मढ़ा गया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार 37 किलोग्राम सोना गर्भगृह में और 23 किलोग्राम सोना बाहरी दीवारों पर लगाया गया है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के जीर्णोद्वार के बाद से वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। पिछले पांच साल में वाराणसी आने वाले पर्यटकों की संख्या दस गुना तक बढ़ चुकी है। कोरोना संकट खत्म होने के बाद से यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है। पिछले साल सावन और देव दीपावली में वाराणसी पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या ने रिकार्ड बनाया है। काशी के कायाकल्प को देख कर यहां आने वाला हर व्यक्ति चकित है। काशी को लेकर ही ट्विटर पर @VertigoWarrior ने ट्वीट किया कि 10 कारण क्यों आपको अपने जीवन में कम से कम एक बार काशी की यात्रा अवश्य करनी चाहिए। इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने लिखा कि मैं मानता हूं लेकिन मैं ऐसे बहुत से कारण गिना सकता हूं, जो 10 से अधिक होंगे। काशी सबकी बाट जोहती है और जो भी वहां जाता है, उसे वह मोह लेती है।

ट्विटर हैंडल @VertigoWarrior ने काशी आने के जो दस कारण बताए हैं, वे इस तरह से हैं-

1. श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग

ट्विटर हैंडल @VertigoWarrior

2. गंगा आरती

ट्विटर हैंडल @VertigoWarrior

3. गंगा घाट

ट्विटर हैंडल @VertigoWarrior

4. गंगा स्नान

ट्विटर हैंडल @VertigoWarrior

5. संकट मोचन हनुमान मंदिर

ट्विटर हैंडल @VertigoWarrior

6. गंगा नदी में बोट राइड

ट्विटर हैंडल @VertigoWarrior

7. काशी का चाट

ट्विटर हैंडल @VertigoWarrior

8. गोदौलिया का मीठा पान

ट्विटर हैंडल @VertigoWarrior

9. रबड़ी-मलाई

10. कुल्हड़ चाय

ट्विटर हैंडल @VertigoWarrior

वैसे सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 10 से ज्यादा कारणों का जिक्र भी कर रहे हैं। आप भी देखिए-

Leave a Reply