वाराणसी- काशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र है। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले नौ साल में अपने संसदीय क्षेत्र के विकास का पूरा ध्यन रखा है। उनके व्यक्तिगत प्रयास का परिणाम है कि आज काशी का कायाकल्प हो चुका है। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का पुनर्निर्माण कराया है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ने 1000 साल बाद बाबा विश्वनाथ दरबार की भव्यता को पुनर्स्थापित किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कॉरिडोर को पहले के 3 हजार वर्ग फुट से बढ़ाकर लगभग पांच लाख वर्ग फुट कर दिया गया है। बाबा विश्वनाथ के मंदिर के गर्भगृह और बाहरी दीवार को 60 किलोग्राम सोने से मढ़ा गया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार 37 किलोग्राम सोना गर्भगृह में और 23 किलोग्राम सोना बाहरी दीवारों पर लगाया गया है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के जीर्णोद्वार के बाद से वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। पिछले पांच साल में वाराणसी आने वाले पर्यटकों की संख्या दस गुना तक बढ़ चुकी है। कोरोना संकट खत्म होने के बाद से यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है। पिछले साल सावन और देव दीपावली में वाराणसी पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या ने रिकार्ड बनाया है। काशी के कायाकल्प को देख कर यहां आने वाला हर व्यक्ति चकित है। काशी को लेकर ही ट्विटर पर @VertigoWarrior ने ट्वीट किया कि 10 कारण क्यों आपको अपने जीवन में कम से कम एक बार काशी की यात्रा अवश्य करनी चाहिए। इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने लिखा कि मैं मानता हूं लेकिन मैं ऐसे बहुत से कारण गिना सकता हूं, जो 10 से अधिक होंगे। काशी सबकी बाट जोहती है और जो भी वहां जाता है, उसे वह मोह लेती है।
I agree 😀 but I’ll also add that the number of reasons go well beyond 10.
Kashi awaits everyone and it will mesmerise all those who visit. https://t.co/7h7tF0Szx3
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2023
ट्विटर हैंडल @VertigoWarrior ने काशी आने के जो दस कारण बताए हैं, वे इस तरह से हैं-
1. श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग
2. गंगा आरती
3. गंगा घाट
4. गंगा स्नान
5. संकट मोचन हनुमान मंदिर
6. गंगा नदी में बोट राइड
7. काशी का चाट
8. गोदौलिया का मीठा पान
9. रबड़ी-मलाई
10. कुल्हड़ चाय
वैसे सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 10 से ज्यादा कारणों का जिक्र भी कर रहे हैं। आप भी देखिए-
Add more..
1 Kaal bhairav Temple
2 Sarnath
3 Bhu
4 kotwal of Banaras
5 Puri sabji
6 lal Peda, UP college
7 Lawanglatta
8 Ramnagar ki lassi
9 Banarsi Saree
10 Original & Native Banarasi people
11 Bhang wali chai
12 lemon tea
12 samosa
14 chola
15 etc.— Dr. Abhay Maurya (@dr_abhay_maurya) April 14, 2023
Let me add a few more…
Lakshmi Chai n Makhan Toast, Sri Ram Bhandar Kachodi/Sabji and Jalebi, chotti kachodi near katwar khana, Lassi/Rabdi 😋 n Kashi Darshan is not complete without the Darshan of Bhirao Baba. pic.twitter.com/O16bm5mJ6i— RajTweets🇮🇳 (@rajneshs1981) April 15, 2023