कैसी विडंबना है! एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेहत और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए देश भर में हर घर शौचालय अभियान चला रहे हैं। देश की माताएं और बहनें इसे इज्जतघर बताती हैं। दूसरी तरफ विपक्षी कांग्रेस इस अभियान को वाट लगाने पर लगी हुई है। कांग्रेस सरकार के कारण हिमाचल प्रदेश के लोगों को अब एक बार फिर से लोटा लेकर खेत में जाना होगा, नहीं तो उन्हें खटाखट टैक्स देना होगा।
#HimachalPradesh: Govt gets into your loo; Home toilets taxed
– Tax imposed on toilet seats
– Pay Rs. 25 for every new commode
– Govt to earn from your ‘flush’
– Aim: Fiscal crisis bail out @shwetaasinghtn pic.twitter.com/S3fJ4gMdtu— Mirror Now (@MirrorNow) October 4, 2024
दरअसल में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार अब टॉयलेट टैक्स लगाने जा रही है। हिमाचल के लोगों को अब पखाना जाने के लिए भी टैक्स देना होगा। सुखविंदर सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार ने लोगों पर टॉयलेट सीट के हिसाब से टैक्स लगाने का फैसला किया है। अब राज्य के लोगों को प्रति टॉयलेट सीट के लिए हर महीने 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
जल शक्ति विभाग ने अधिसूचना जारी कर सभी मंडलों को सीवरेज का प्रति सीट के हिसाब से शुल्क वसूलने को कहा है। अधिसूचना में कहा गया है कि अब पानी के बिल के साथ सीवरेज बिल भी लिया जाए। सीवरेज का बिल पानी के बिल का 30 प्रतिशत आएगा। इसके अनुसार, अब शहरी इलाकों में लोगों के घरों में बनी प्रति टॉयलेट सीट पर 25 रुपये का शुल्क चुकाना होगा।
इसके साथ ही कांग्रेसी सरकार ने ग्रामीण इलाकों में फ्री पेयजल योजना को बंद कर दिया है। अब शहरी के साथ ग्रामीण इलाकों में भी मीटर के हिसाब से बिल लिया जाएगा। इससे पहले राज्य में पानी के बिल नहीं आते थे। अब सुक्खू सरकार ने हर महीने प्रति कनेक्शन 100 रुपये पानी का बिल जारी करने को कहा है।
कांग्रेस सरकार का कहना है कि इससे राजस्व में वृद्धि होगी। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने इतने चुनावी वायदे किए कि राज्य की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खटाखट-खटाखट वायदे के कारण हिमाचल सरकार कर्मचारियों को वेतन और पेंशन तक समय पर दे नहीं पा रही है।
ऐसे में आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए लोगों पर टॉयलेट टैक्स लगाने को लेकर कांग्रेस सरकार की काफी किरकिरी हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर कांग्रेस सरकार पर तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं…
Unbelievable, if true!
Whilst PM @narendramodi ji, builds Swachhata as a people’s movement, here is @INCIndia taxing people for toilets! Shame that they didn’t provide good sanitation during their time, but this step will shame the country! https://t.co/EPTmOmyufM— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) October 4, 2024
कांग्रेस की क्रोनोलॉजी समझिए 👇
👉 पहले लूट कर हिमाचल का ख़ज़ाना ख़ाली किया।
👉 फिर लोगों की सेलरी देनी बंद की।
👉 अब टॉयलेट में भी टैक्स की मार दे दी।
हिमाचल की जनता आख़िर जाये तो कहाँ जाये? अब टॉयलेट भी न जाये क्या @RahulGandhi ❓ pic.twitter.com/VSfNoS2u11
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) October 4, 2024
In a bizarre move, the Congress Govt in HP will now tax citizens based on number of toilet seats they have at home. You read that right – number of toilet seats!
PM Modi is building toilets, Congress is taxing them. This is what ‘crap’ leadership does… https://t.co/Hp5VuS4xdF
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 4, 2024
फर्क साफ है!
• एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी जी हैं, जिन्होंने गरीबों के लिये ‘मुफ्त में 12 करोड़ से अधिक टॉयलेट का निर्माण’ कराया।
• एक तरफ राहुल गांधी है, हिमाचल में जिनकी सरकार गरीबों के ‘टॉयलेट पर टैक्स’ लगा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी जी, ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब… pic.twitter.com/oY8g8XKuqn
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 4, 2024
टॉयलेट सीट पर टैक्स😯
हिमाचल प्रदेश सरकार ने जनता को फ्री पानी देना बंद कर दिया है
अब लोगों को हर महीने 100 रुपये पानी का रेंट देना होगा।
सीवरेज शुल्क और प्रति शौचालय ₹25 शुल्क भी देना होगा
कांग्रेस सरकार के इस फैसले से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।कांग्रेस भगाओ, देश बचाओ! pic.twitter.com/juFDPqEzeD
— Puja Tiwari🇮🇳 (मोदी का परिवार) (@pujatiwariBJP) October 4, 2024
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार- “हम तुम पर इतना टैक्स लगाएंगे, इतना टैक्स लगाएंगे कि हग दोगे… फिर उसके बाद हगने पर भी टैक्स लगा देंगे…”#HimachalPradesh #Congress
जितना पैखाना, उतना देना होगा पैसा: हिमाचल प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार वसूलेगी सीवर टैक्सhttps://t.co/xCfPbvipto
— Siyasat (@EditorSiyasat) October 4, 2024
देख रहो ना बिनोद
हिमाचल में कैसे खटाखट Tax लिया जा रहा है pic.twitter.com/bapTMHHLD7— Social Tamasha (@SocialTamasha) October 4, 2024
हे राम !
इन कांग्रेसियों को सदबुद्धि दे 🙏हिमाचल में कांग्रेस Govt का फैसला…घरों में मौजूद Toilet Seats की संख्या के आधार पर टैक्स लिया जायेगा pic.twitter.com/yhPV3h68Nq
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) October 4, 2024
हिमाचल में लोटा सरकार pic.twitter.com/pHxz9kCfSC
— Social Tamasha (@SocialTamasha) October 4, 2024
Khata khat model 😀😀 Now Congress won’t even let you to go to toilet in peace ! Wahan bhi tax !!
Himachal Pradesh Govt Imposes Toilet Seat Tax on Urban Residents!
The government notification related to sewerage and water bill states that a fee of Rs 25 have to be paid per… pic.twitter.com/TuS3zUxhI9
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) October 4, 2024
Himachal Congress imposes Tax on Toilet Seats.
PM Modi gave free toilet, Congress is putting tax on it.
Rahul wants public to return back to Lota? pic.twitter.com/WjjBTL4CwL
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) October 3, 2024