Home समाचार लाल चौक पर मेरी फ*&^$ रही थी…पूर्व गृह मंत्री के सनसनीखेज बयान...

लाल चौक पर मेरी फ*&^$ रही थी…पूर्व गृह मंत्री के सनसनीखेज बयान से जानिए कांग्रेस और बीजेपी राज में फर्क

SHARE

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। देशभर में आज हर तरफ इसी वीडियो के बारे में चर्चा हो रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कांग्रेस के सीनियर लीडर और देश के पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे कांग्रेसी दौर में जम्मू-कश्मीर की शांति-व्यवस्था की हकीकत को बयां कर रहे हैं। वीडियो में राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस के इस सीनियर लीडर ने कबूल किया है कि जब वह देश के गृह मंत्री थे तब उन्हें कश्मीर जाने से डर लगता था। शिंदे इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि ‘जब मैं होम मिनिस्टर था, उसके पहले मैं विजय धर के पास जाता था और उनसे सलाह भी लेता था, तो उन्होंने मुझे ऐसी सलाह दी कि सुशील तू इधर-उधर मत भटक… तू लाल चौक में जाकर वहां भाषण कर। कुछ लोगों से मिल और डल झील में घूमते चलो। उस सलाह से मुझे बहुत पब्लिसिटी मिली और लोगों में संदेश गया एक ऐसा होम मिनिस्टर है, जो बिना डर के जाता है, लेकिन मेरी फ*&^$ रही थी वो किसको बताऊं मैं।’

कांग्रेसी राज में जब देश के गृहमंत्री को जम्मू-कश्मीर जाने में डर लगता था, तो आम लोगों की डर का अंदाजा आप लगा सकते हैं। पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का ये कबूलनामा उनकी अपनी किताब के विमोचन के मौके पर आया है। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी उपस्थित थे। शिंदे के इस कबूलनामे पर लोगों का कहना है कि इससे साफ है कि आर्टिकल 370 हटने से पहले जम्मू-कश्मीर में क्या स्थिति था। लोगों का कहना है कि जिस कांग्रेस राज में लोग लाल चौक तक जाने में डरते थे, आज बीजेपी राज में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आराम से आइसक्रीम खाने और बाइक चलाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर लोग शिंदे का वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर जमकर तंज कस रहे हैं…

Leave a Reply