आरक्षण को लेकर कांग्रेस के एजेंडे का पर्दाफाश हो गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस ने खुद खुलेआम कहा है कि हम भारत से रिजर्वेशन खत्म कर देंगे। ये बात किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने खुद कही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान साफ कहा है कि जब कभी भारत बेहतर स्थिति में होगा, हम आरक्षण खत्म कर देंगे। राहुल गांधी के इस बयान पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उन्हें लताड़ लगाई है। मायावती ने कहा कि ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के लोग राहुल गांधी के इस नाटक से सतर्क रहे। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही आरक्षण खत्म कर देगी। संविधान और आरक्षण बचाने का नाटक करने वाली इस पार्टी से लोग जरूर सजग रहें।
2. अब कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा श्री राहुल गाँधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि भारत जब बेहत्तर स्थिति में होगा तो हम SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है।
— Mayawati (@Mayawati) September 10, 2024
मायावती ने कहा कि इन वर्गों के लोग कांग्रेसी नेता श्री राहुल गांधी के दिए गए इस घातक बयान से सावधान रहें, क्योंकि यह पार्टी केन्द्र की सत्ता में आते ही, अपने इस बयान की आड़ में इनका आरक्षण जरूर खत्म कर देगी। ये लोग संविधान व आरक्षण बचाने का नाटक करने वाली इस पार्टी से जरूर सजग रहें।
3. इन वर्गों के लोग कांग्रेसी नेता श्री राहुल गाँधी के दिए गए इस घातक बयान से सावधान रहें, क्योंकि यह पार्टी केन्द्र की सत्ता में आते ही, अपने इस बयान की आड़ में इनका आरक्षण जरूर खत्म कर देगी। ये लोग संविधान व आरक्षण बचाने का नाटक करने वाली इस पार्टी से जरूर सजग रहें।
— Mayawati (@Mayawati) September 10, 2024
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी कहा है कि ‘आरक्षण समाप्त करना तो दूर, सोचना भी अपराध है राहुल गांधी जी! आज राहुल गांधी के बयान से कांग्रेस पार्टी की मानसिकता का पर्दाफाश हुआ है। कांग्रेस चाहती है, और उनकी प्राथमिकताओं में यह रहा है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा दिए गए आरक्षण को समाप्त कर दिया जाए। संवैधानिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए आरक्षण जरूरी है। ऐसे में आरक्षण को समाप्त करना तो दूर, कोई उस प्रावधान से छेड़छाड़ करने की भी नहीं सोच सकता। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जबतक मैं, और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) है तबतक न तो आरक्षण को कोई खतरा है और न ही संविधान को। कांग्रेसी मानसिकता वाले लोग जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे बयानों का इस्तेमाल करते आए हैं। आरक्षण का मुद्दा कांग्रेस का चुनावी जुमला है, जिससे हम सबको सावधान रहने की जरूरत है। केंद्र में लंबे अरसे तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ना तो जातीय जनगणना करा पाई और ना ही ओबीसी आरक्षण को ही लागू कर पाई। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस की सोच शुरू से आरक्षण विरोधी रही है। आरक्षण समाप्त करने की साजिश का दोषारोपण ये दूसरों पर करते हैं, जबकि हकीकत यह है कि ये मानसिकता इन लोगों की ही है। दोनों गठबंधनों में कितना फर्क है कि एक ओर नेता प्रतिपक्ष आरक्षण समाप्त करने की सोच रखते हैं तो दूसरी तरफ #एनडीए के सर्वमान्य नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आरक्षण के सभी प्रावधान को वैसे ही लागू रखने के लिए कृतसंकल्प हैं।’
आरक्षण समाप्त करना तो दूर, सोचना भी अपराध है राहुल गांधी जी !
आज राहुल गांधी के बयान से कांग्रेस पार्टी की मानसिकता का पर्दाफाश हुआ है। कांग्रेस चाहती है, और उनकी प्राथमिकताओं में यह रहा है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा दिए गए आरक्षण को समाप्त कर दिया जाए। संवैधानिक…
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) September 10, 2024
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस की मंशा साफ कर दी है। ऐसे में विदेश में दिए गए उनके इस बयान पर देश में काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोग कांग्रेस और राहुल गांधी को फटकार लगा रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं…
Rahul Gandhi says Congress will remove Reservation when India is a fair place.
Wonder what Dalit Leaders have to say about it? pic.twitter.com/KmesZInIdI
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) September 10, 2024
Congress will remove Reservation when India is a fair place.
~ Rahul Gandhi#RahulGandhi #Reservation #congress pic.twitter.com/876DFYdSOS
— My Vadodara (@MyVadodara) September 10, 2024
RAHUL GANDHI’S AGENDA EXPOSED!
RAHUL AND CONGRESS INTENDS TO END RESERVATION IN INDIA.
THIS IS WHY THEY HAD SNATCH RIGHTS OF DALITS IN KARNATAKA.
CONGRESS IS ANTI DALIT! pic.twitter.com/ascXAfgUY3
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) September 10, 2024
सिर्फ 99 सीट दी तो राहुल गाँधी विदेश में जाकर आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं।
अगर सरकार बनवा दी होती तो राहुल sc/st/obc आरक्षण खत्म कर चुके होते। pic.twitter.com/y68IE9r831— Vihatraj (@indian9698) September 10, 2024
राहुल गांधी आरक्षण हटाना चाहता है। हमारे दलित, आदिवासी, ओबीसी, SC समाज का हक आरक्षण हटाकर छीनना चाहता है।मोदीजी ने कभी ये नही बोला कि वे आरक्षण हटायेंगे। राहुल गांधी ने खुल्ला बोल दिया है कि कांग्रेस हटायेगी।कांग्रेस हिन्दू आरक्षण की घोर विरोधी है।सिर्फ मुसलमानो को देना चाहती है https://t.co/Qj6lddzMcv
— Jignesh Dholakia 🇮🇳 (@onlyjigs18) September 10, 2024