Home समाचार देश में अब तक लगाए गए 31.43 करोड़ कोरोना टीके, स्वस्थ होने...

देश में अब तक लगाए गए 31.43 करोड़ कोरोना टीके, स्वस्थ होने की दर बढ़कर हुई 96.72 प्रतिशत

SHARE

देश में कोरोना के दैनिक नए मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। देश में कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से कुल 2,91,93,085 लोगों में कोविड-19 ठीक हो चुका है और पिछले 24 घंटे में बीमारी से कुल 64,818 लोग ठीक हुए हैं। बीमारी से उबरने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 96.72 प्रतिशत हो गई है और इसमें लगातार वृद्धि हो रही है।

पिछले 24 घंटे में देश में 48,698 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए है। इस बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 50 हजार से कम दर्ज की गई है। इसके साथ ही कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या भी लगातार घट रही है। सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर आज 5,95,565 हो गई, यह संख्या 86 दिनों के बाद छह लाख से कम हुई

पिछले 24 घंटे में जांच में भी तेजी आई है जिससे अब तक हुए जांच की कुल संख्या 40.18 करोड़ से ज्यादा हो गई है। जहां एक तरफ पूरे देश में कोविड की जांच बढ़ गयी है, वहीं दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी लगातार घट रहा है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट आज 2.79 प्रतिशत हो गया।

देश में अब तक कोरोना टीके की 31.50 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 61.19 लाख खुराकें लगाई गईं।

केंद्र सरकार की ओर से अब तक वैक्सीन की 31.17 करोड़ से अधिक कुल 31,17,01,800 खुराकें राज्यों को प्रदान की गई हैं। राज्यों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.45 करोड़ से अधिक खुराकें बची हैं, जिन्हें लगाया जाना है। इसके अलावा, टीके की 19,10,650 से अधिक खुराकें अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों को मिल जाएंगी।

Leave a Reply