Home समाचार मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने फिर फैलाई फेक...

मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने फिर फैलाई फेक न्यूज, यूजर्स लगा रहे हैं लताड़

SHARE

केंद्र की मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने 1 मार्च को एक बार फिर फेक न्यूज फैलाने की कोशिश की। कांग्रेस ने एक्स हैंडल से एक ऐसा वीडियो ट्वीट किया, जो एडिटेड और फर्जी था। कांग्रेस के इस 19 सेकेंड के वीडियो में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को यह बोलते दिखाया गया कि “आज गांव, गरीब, मजदूर और किसान दुखी हैं। गांव में अच्छे रोड नहीं हैं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं है, अच्छे अस्पताल नहीं हैं, अच्छे स्कूल नहीं।” इस वीडियो से कांग्रेस ने लोगों को यह बताने की कोशिश की कि मोदी सरकार के मंत्री अपनी सरकार में काम-काज ना होने की बात स्वीकार कर रहे हैं, जबकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नितिन गडकरी असल में यह बात कांग्रेसी सरकार के बारे में बोल रहे हैं। गडकरी यह कह रहे है कि कि कांग्रेसी शासन काल में जो काम होना चाहिए था वो नहीं हुआ और हमारी सरकार आने के बाद हम इस पर बहुत काम कर रहे हैं।

असल में यह वीडियो लल्लनटॉप चैनल के इंटरव्यू से लिया गया है। इस इंटरव्यू में नितिन गडकरी कहते हैं कि- “कृषि पर जो पॉपुलेशन डिपेंड है वो 65 प्रतिशत है। जब गांधी जी थे तब 90 प्रतिशत की आबादी गांव में रहती थी। धीरे-धीरे 30 प्रतिशत का पलायन क्यों हुआ? इसका कारण है कि आज गांव गरीब, मजदूर, किसान दुखी है। इसका कारण है कि जल, जंगल, जमीन और जानवर… ये जो ग्रामीण इकोनॉमी है यहां अच्छे रोड नहीं है, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं है, अच्छे अस्पताल नहीं है, अच्छे स्कूल नहीं है, किसान के फसल को अच्छे भाव नहीं है… ऐसा नहीं है कि यहां विकास नहीं हुआ, लेकिन जिस हिसाब से बाकी जगह हुआ है उतना नहीं हुआ। हमारी सरकार आने के बाद हम इसपर बहुत काम कर रहे हैं। हमने ऐसे आकांक्षी ब्लॉक- डिस्ट्रिक्ट निकाले हैं जहां विशेष रूप से काम कर रहे हैं।”

वीडियो से साफ है कि केंद्रीय मंत्री अभी की नहीं बल्कि कांग्रेसी समय की बात कर रहे हैं। वीडियो में गडकरी ये बता रहे हैं कि पलायन इसलिए हुआ क्योंकि उस समय काम नहीं हुए और उनकी सरकार इस मुद्दे पर तेजी से काम कर रही है। ऐसे में कांग्रेस को इस फेक वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर खूब लताड़ लग रही है। यूजर्स ऑरिजनल वीडियो शेयर कर कांग्रेस को फटकार लगा रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं-

Leave a Reply