Home समाचार एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर राहुल के सलाहकार रघुराम, हो...

एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर राहुल के सलाहकार रघुराम, हो रही है किरकिरी

SHARE

यूपीए राज में भारतीय रिजर्व बैंक- आरबीआई के गवर्नर रहे रघुराम राजन एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। आर्थिक मामलों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कथित सलाहकार माने जाने वाले रघुराम राजन ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 2022 में कहा था कि भारत अगर अगले पांच साल में 5 प्रतिशत भी जीडीपी ग्रोथ हासिल कर लेता है तो वो बहुत खुशकिस्मत होगा। राहुल के साथ इंटरव्यू में रघुराम राजन ने भविष्यवाणी की थी कि आने वाले समय में विकास की दर नीचे जा सकती है। अब सरकार की ओर से जीडीपी ग्रोथ के ताजा आंकड़े जारी होने के बाद उनका इंटरव्‍यू सुर्खियों में है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्‍टूबर-दिसंबर) में रघुराम राजन की भविष्यवाणी से काफी ज्यादा 8.4 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। रघुराम राजन की भविष्यवाणी गलत होते ही लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स सोशल मीडिया पर रघुराम राज के इंटरव्‍यू की क्‍ल‍िप एक्‍स पर शेयर कर तंज कस रहे हैं-

Leave a Reply