दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की एक बहुत बड़ी खेप पकड़ी है। पकड़ी गई 565 किलोग्राम कोकीन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय ड्रग मार्केट में 5 हजार 6 सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। हैरानी की बात यह है कि राजधानी दिल्ली में पकड़ी गई ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप में कांग्रेस का कनेक्शन सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जिन चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनका मास्टरमाइंड तुषार गोयल कांग्रेस से जुड़ा रहा है।
तुषार गोयल दिल्ली कांग्रेस में आरटीआई सेल के प्रमुख रहा है। ड्रग्स का कांग्रेस कनेक्शन सामने आते ही राजनीतिक गलियारे में सनसनी फैल गई। लोग कांग्रेस से सफाई की मांगने से साथ यह भी सवाल कर रहे हैं कि कहीं चुनाव के दौरान नशे के कारोबार से मिल पैसे का इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है। बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कल दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई। यह मात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि यूपीए सरकार (2006-2013) के दौरान पूरे भारत में केवल 768 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी। 2014-2022 तक भाजपा सरकार ने 22,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। ड्रग सिंडिकेट का मुख्य आरोपी और किंगपिन तुषार गोयल भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई सेल का प्रमुख रहा है। कांग्रेस पार्टी का उसके (तुषार गोयल) साथ क्या संबंध है? क्या यह पैसा कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावों में इस्तेमाल किया जा रहा था? क्या कांग्रेस के कुछ नेताओं का ड्रग तस्करों से कोई समझौता है? कांग्रेस खासकर हुड्डा परिवार को जवाब देना चाहिए कि आपका तुषार गोयल से क्या संबंध है?
दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद हुए है। इसका जो मुख्य आरोपी है, उसका नाम तुषार गोयल है, जो ‘इंडियन यूथ कांग्रेस’ के RTI सेल का चीफ है।
यानी ये बात साफ हो रही है कि राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत का सामान तो दिख रहा था, लेकिन अब नशे का सामान भी मिल… https://t.co/pi825bJF4f pic.twitter.com/mOqE5McZlW
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 3, 2024
सोशल मीडिया पर भी कोकीन जैसे ड्रग तस्करी मामले की ही चर्चा हो रही है। लोग कांग्रेस पर नशे के कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं। इससे कांग्रेस की किरकिरी हो रही है। लोग कांग्रेस की थू-थू कर रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं…
दिल्ली में ₹5000 करोड़ की ड्रग्स बरामदगी में आरोपी कांग्रेस के पदाधिकारी तुषार गोयल का हुड्डा परिवार से क्या रिश्ता है?
क्या कांग्रेस अब दामाद- दलाल के बाद अब ड्रग डीलरों की भी पनाहगार बन चुकी है?
कांग्रेस ने ड्रग डीलिंग का कितना पैसा हरियाणा चुनाव में लगाया है? pic.twitter.com/aGoM5No1Go
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 3, 2024
अभी दिल्ली में जो 5600 करोड़ का कोकेन ड्रग्स बरामद किया गया है उस ड्रग्स कोर्टेल का मुख्य मुखिया यानी किंगपिन यूथ कांग्रेस के आरटीआई विंग का अध्यक्ष तुषार गोयल है
तुषार गोयल इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया खासकर कोलंबिया और थाईलैंड के ड्रग्स माफिया के साथ मिलकर भारत में सबसे बड़ा… pic.twitter.com/VjbPGiyxQm
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) October 3, 2024
दिल्ली में 5600 करोड़ के ड्रग्स सिंडिकेट के मास्टरमाइंड का निकला कांग्रेसी।
तुषार गोयल उर्फ डिक्की दिल्ली यूथ कांग्रेस के RTI सेल का चेयरमैन है।
डिक्की गोयल के ऊपर दीपेंद्र हुड्डा का हाँथ है।
क्या हरियाणा में ड्रग्स के पैसे का प्रयोग कांग्रेस ने किया है? pic.twitter.com/uyPVSM0xVO
— Prashant Umrao (@ippatel) October 3, 2024
देश के युवाओं को सीधे नशे में धकेलने वाले इतने बड़े ड्रग्स कांड के आरोपी, तुषार गोयल, ‘इंडियन यूथ कांग्रेस’ के RTI सेल के चीफ, के साथ कांग्रेस के आधिकारिक पदाधिकारियों का सीधा संबंध दिखाता है कि अगर इन्हें थोड़ी सी भी शक्ति मिली, तो ये देश को किस गर्त में धकेल देंगे…
– डॉ.… pic.twitter.com/vXi9MhuHla
— BJP (@BJP4India) October 3, 2024
कांग्रेस दामाद और दलाल के बाद नशे के कारोबार मजबूत कर रही है ।
इंडियन यूथ कांग्रेस’ के RTI सेल का चीफ हैं तुषार गोयल जो 5600 करोड़ ₹ के ड्रग्स का आरोपी है ।
केसी वेणुगोपाल और दीपेंद्र हुड्डा का बहुत खास है तुषार गोयल ।
अब कांग्रेस को बताना चाहिए कि ड्रग डीलिंग का कितना पैसा… pic.twitter.com/Y7GO6KFJrG
— Vaishali Poddar (@PoddarVaishali) October 3, 2024
Delhi Police confiscated 5,500 crore worth of drugs from a Youth Congress office bearer Tushar Goel alias Dikki.
Scratch a scam and you will find Congress there pic.twitter.com/AP3TUDQsbN
— Rishi Bagree (@rishibagree) October 3, 2024