दिल्ली में जंतर-मंतर पर जारी ‘आंदोलनजीवियों’ के कंट्रोल वाले पहलवानों के धरना-प्रदर्शन में आजादी गैंग की एंट्री ने सभी को चौंका दिया है। प्रियंका गांधी वाड्रा सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं का यहां बारी-बारी से धरने पर बैठने से इसने तो पहले ही राजनीतिक रूप ले लिया था। अब आजादी गैंग के इस आंदोलन में शामिल होने से टूलकिट की बात सही साबित हो रही है। पहलवानों के प्रदर्शन में ज्यादातर वे लोग शामिल हैं जिन्होंने किसान प्रदर्शन और शाहीन बाग धरने के दौरान दिल्ली को एक तरह से घेरने का काम किया था। पहलवानों का प्रदर्शन एक ऐसा टूलकिट है जो देश में अस्थिरता पैदा करने और मोदी सरकार को बदनाम करने के मकसद से किया गया लगता है। इस बारे में विस्तार से आप इस लिंक के क्लिक कर जान सकते हैं- भाजपा के खिलाफ टूलकिट है पहलवानों का प्रदर्शन, राजस्थान-हरियाणा चुनाव के मद्देनजर जाट-राजपूत में दरार पैदा करने की साजिश
देखिए वीडियो-
पहलवानों के प्रदर्शन में आजादी गैंग को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडिया गुरुवार, 4 मई 2023 का है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आजादी गैंग के लोग ‘आजादी- आजादी’ के साथ आरएसएस, ब्राह्मण और मोदी विरोधी नारे लगा रहे हैं। पहलवानों के प्रदर्शन में मनुवाद से आजादी, आरएसएस से आजादी, ब्राह्मणवाद से आजादी, मोदी सरकार से आजादी के नारे लगाए जाने पर जब O News Hindi के पत्रकार प्रभात रंजन मिश्रा ने सवाल किया तो उसके साथ धक्का-मुक्की भी की गई।
पहलवानों का प्रदर्शन शुरू से विवादों में रहा है। इससे पहले यहां ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी‘ के नारे भी लग चुके हैं। इसके साथ ही यहां भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के साथ भी दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल हो चुका है, लेकिन धरने पर बैठे बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे पहलवान इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में आजादी गैंग के नारे ने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर प्रश्न पूछे जाने लगे है। लोग सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं। आप भी देखिए…
वामपंथी गैंग ने एक बार फिर भीड़ खोज ली। नारों में ‘हिन्दुओं को काट कर कश्मीर से भगाने की आज़ादी’ वाला नारा भी आ गया है। ‘अखलाक और पेरियार जिंदा है’, ‘RSS से आज़ादी’ के नारे लगे। पर, ये तो सामान्य घटना है।
असामान्य यह है कि अब नारेबाज ‘आज़ादी’ पर प्रश्न पूछे जाने पर ‘फ्रीडम’ बोल… pic.twitter.com/IpreWYM9hz
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) May 5, 2023
आज़ादी गैंग जंतर मंतर पहुँच चुका है….और नारे फिरसे वही
अख़लाख ज़िंदा ज़िंदा है, फ़ातिमा ज़िंदा ज़िंदा है
मोदी से चाहिये आज़ादी, आरएसएस से चाहिये आज़ादी pic.twitter.com/yVdhulVWR9
— Shivam Tyagi (@ShivamSanghi12) May 4, 2023
जिन्ना चला गया पाकिस्तान 1947 में लेकिन इस देश में अपने कुछ बीज छोड़ गया जो आज भी हिन्दुस्तान से आज़ादी की माँग करते हैं
आज़ादी गैंग जंतर मंतर पर 👇Termites pic.twitter.com/lNSdh65jot
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) May 5, 2023
अब ‘आजादी गैंग’ Active, मेरी अपील है इन्हें भरपूर ‘आजादी की दवाई’ दी जाए! 😳🥺🤌 pic.twitter.com/jDHu8kjaGU
— Dr. Syed Rizwan Ahmed (@Dr_RizwanAhmed) May 4, 2023
पहलवानों के आंदोलन में आजादी के नारे लग रहे। ब्राह्मणवाद से आजादी चाहिए। आरएसएस से आजादी चाहिए। इस पर सवाल करने वाले पत्रकार से धक्का मुक्की हो रही। क्या यही लड़ाई लड़ने आए थे @BajrangPunia @Phogat_Vinesh @SakshiMalik pic.twitter.com/Q0EhWCws9N
— अ स अजीत (@JhaAjitk) May 4, 2023
मुद्दा कोई भी हो, एक गैंग इसे तमाशा बना देता है।
कल तक मुद्दा कुछ पदकवीर पहलवानों को न्याय दिलाना था।
आज मुद्दा
आजादी हो गया।
ब्राह्मणवाद से आजादी…
RSS से आजादी..
मोदी से आजादी… https://t.co/Hq4Z9Wav7s— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) May 5, 2023
आज़ादी गैंग जंतर मंतर पहुँच चुका है….और नारे फिरसे वही
अख़लाख ज़िंदा ज़िंदा है, फ़ातिमा ज़िंदा ज़िंदा है
मोदी से चाहिये आज़ादी,RSS से चाहिये आज़ादीpic.twitter.com/FRr07VKWcO
— Abhishek Kumar Kushwaha (@TheAbhishek_IND) May 5, 2023
ये पहलवान है या टुकड़े टुकड़े गैग
ब्राह्मण वाद से आज़ादी
मनुवाद से आज़ादी
अख़लाक़ अभी जिंदा है
अल्लाह हूँ अकबर pic.twitter.com/mikJYMoXic— Yogi Devnath 🇮🇳 (@MYogiDevnath) May 4, 2023
आज़ादी गैंग वाले जिस मंच पर आ गये वो मंच पर पहलवान बैठे या कोई और उसकी कोई इज़्ज़त जनता के सामने नहीं बचती pic.twitter.com/EAAnXgtYlF
— Riniti Chatterjee Pandey (@mainRiniti) May 5, 2023
हाँ भाई पहलवानों….. आ गाई असलियत सामने
🔸मोदी को गाली देना भी चलो समझ आता है।
🔸चलो RSS का भी छोड़ो
🔸 चलो जाट-राजपूत वाला भी इगनोर कर देते हैBut ये क्या ?
▪️ब्राह्मण वाद से आज़ादी
▪️मनुवाद से आज़ादी
▪️अख़लाक़ अभी जिंदा है
▪️अल्लाह हूँ अकबर
▪️टुकड़े टुकड़े गैंग
▪️आज़ादी… pic.twitter.com/xNP2DtoyiP— Manoj Singh™ (@ManojSDabas) May 4, 2023
अब तो यह स्पष्ट है की जंतर मंतर के पहलवान धरने के पीछे यह देशद्रोही, आतंकियों के समर्थक आजादी मांगने वाले ढपली गैंग की ताकत है !
आज वही धरने पर बैठे हैं जो कभी चिल्लाते थे 👇
अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है
भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी जंग रहेगी ।
पहले शाहीन बाग… pic.twitter.com/dWbTIa9NG7
— सूर्य प्रकाश मैथिल (@Surya_Maithil) May 4, 2023
आजादी गैंग भी जंतर मंतर पहुँच गई है
अब भी किसी को शंका है कि मामला शोषण का है??pic.twitter.com/nZqBztIDFZ
— कुंवर अजयप्रताप सिंह Ajay 🇮🇳 (@iAjaySengar) May 5, 2023
भाई इनको कोई आजादी दिलाओ,वैसे इन्होंने सबसे पहले jnu में कन्हैया कुमार विवाद वाले मामले पर आजादी माँगी,फिर शाइन बाग आंदोलन,किसान आंदोलन,अग्निपथ योजना का विरोध करके आजादी मांगी औऱ अब पहलवानों के धरने पर आजादी मांग रहे है,लोकतंत्र है विरोध करें,लेकिन आजाद देश में आजादी वाले नारे? pic.twitter.com/1V7xYr6mXd
— Jitesh Jethanandani (@jethanandani14) May 5, 2023
नये किरदार आते जा रहे हैं
वही नाटक पुराना चल रहा हैपहलवानों के समर्थन में उतरा *आज़ादी गैंग* जिसे ब्राह्मणों से, मोदी से, भाजपा से, आरएसएस से और जाने किस-किस से आज़ादी चाहिए । उधर पहलवानों को बिना नेशनल खेले ओलंपिक जाने की आज़ादी चाहिए । जाने कब आज़ाद होगा ये मुल्क ! pic.twitter.com/rFu5gPxPe9
— ANUPAM MISHRA (@scribe9104) May 4, 2023
“Wrestlers Protest” में लगे “आज़ादी-आज़ादी” के नारे,सवाल पूछते ही पत्रकार से भिड़ा Tukde Tukde Gang
Watch Full Video:- https://t.co/l4RG1gMI7l#wrestlersprotest #jantarmantar #rss #modi #Yogiaditynath pic.twitter.com/JNRMcmUgjK
— O News हिंदी (@ONewshindi) May 4, 2023