Home समाचार प्रदर्शन या कुछ और? आंदोलनजीवियों के कंट्रोल वाले पहलवानों के धरने में...

प्रदर्शन या कुछ और? आंदोलनजीवियों के कंट्रोल वाले पहलवानों के धरने में आजादी गैंग, सही साबित हो रही टूलकिट की बात

SHARE

दिल्ली में जंतर-मंतर पर जारी ‘आंदोलनजीवियों’ के कंट्रोल वाले पहलवानों के धरना-प्रदर्शन में आजादी गैंग की एंट्री ने सभी को चौंका दिया है। प्रियंका गांधी वाड्रा सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं का यहां बारी-बारी से धरने पर बैठने से इसने तो पहले ही राजनीतिक रूप ले लिया था। अब आजादी गैंग के इस आंदोलन में शामिल होने से टूलकिट की बात सही साबित हो रही है। पहलवानों के प्रदर्शन में ज्यादातर वे लोग शामिल हैं जिन्होंने किसान प्रदर्शन और शाहीन बाग धरने के दौरान दिल्ली को एक तरह से घेरने का काम किया था। पहलवानों का प्रदर्शन एक ऐसा टूलकिट है जो देश में अस्थिरता पैदा करने और मोदी सरकार को बदनाम करने के मकसद से किया गया लगता है। इस बारे में विस्तार से आप इस लिंक के क्लिक कर जान सकते हैं- भाजपा के खिलाफ टूलकिट है पहलवानों का प्रदर्शन, राजस्थान-हरियाणा चुनाव के मद्देनजर जाट-राजपूत में दरार पैदा करने की साजिश

देखिए वीडियो-

पहलवानों के प्रदर्शन में आजादी गैंग को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडिया गुरुवार, 4 मई 2023 का है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आजादी गैंग के लोग ‘आजादी- आजादी’ के साथ आरएसएस, ब्राह्मण और मोदी विरोधी नारे लगा रहे हैं। पहलवानों के प्रदर्शन में मनुवाद से आजादी, आरएसएस से आजादी, ब्राह्मणवाद से आजादी, मोदी सरकार से आजादी के नारे लगाए जाने पर जब O News Hindi के पत्रकार प्रभात रंजन मिश्रा ने सवाल किया तो उसके साथ धक्का-मुक्की भी की गई।

पहलवानों का प्रदर्शन शुरू से विवादों में रहा है। इससे पहले यहां ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी‘ के नारे भी लग चुके हैं। इसके साथ ही यहां भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के साथ भी दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल हो चुका है, लेकिन धरने पर बैठे बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे पहलवान इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में आजादी गैंग के नारे ने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर प्रश्न पूछे जाने लगे है। लोग सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं। आप भी देखिए…

Leave a Reply