केरल के वायनाड में 30 जुलाई को आई तबाही में 150 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। ये संख्या रोज बढ़ ही रही है। मूसलाधार बारिश के बाद हुए भूस्खलन में सैकड़ों लोग जमींदोज हो गए। इसके कारण आई बाढ़ के कारण जानमाल का भारी नुकसान हुआ। हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। वायनाड जिले में हर ओर तबाही का मंजर है। लेकिन आपको यह जानकारी हैरानी होगी कि केंद्र सरकार ने इसको लेकर केरल सरकार को सात दिन पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी। लेकिन केरल सरकार ने अलर्ट को नजरअंदाज कर दिया। केरल सरकार की लापरवाही के कारण आज राज्य के सैकड़ों लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
वायनाड भूस्खलन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से केरल सरकार को लैंडस्लाइड को लेकर अर्ली वॉर्निंग दी गई। लेकिन चेतावनी देने के बावजूद केरल सरकार ने मामले पर गंभीरता नहीं दिखाई और इसे नजरअंदाज किया। साफ है कि केरल सरकार ने लगातार पांच दिन भेजी गई चेतावनी की उपेक्षा की। जिसके कारण आज लोगों के मरने की संख्या लगातर बढ़ती ही जा रही है। अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि ‘देश के सामने कोई गलतफहमी न जाए इसलिए मैं स्पष्टता देना चाहता हूं। 23 जुलाई को केरल सरकार को भारत सरकार ने अर्ली वॉर्निंग दी गई थी…7 दिन पहले। इसके बाद 24, 25 और 26 जुलाई को वॉर्निंग दी गई। 26 जुलाई को चेतावनी दी गई कि 20 सेंटीमीटर से अधिक भारी वर्षा की संभावना है और लैंडस्लाइड की संभावना है, मिट्टी का बहाव हो सकता है और इससे लोगों की जान जा सकती है।’
#WATCH दिल्ली: राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं…मैं देश के लिए कुछ स्पष्ट करना चाहता हूं…वे पूर्व चेतावनी की बात करते रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि 23 जुलाई को भारत सरकार ने केरल सरकार को पूर्व चेतावनी दी… pic.twitter.com/uLrP3xhsMW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री के इस खुलासे के बाद लोग सन्न हैं। लोग हैरान है कि सात दिन पहले चेतावनी दिए जाने के बाद भी केरल सरकार ने कुछ क्यों नहीं किया। वायनाड मामले पर अर्ली वॉर्निंग के लेकर अब तक केंद्र सरकार आरोप लगाने वाले विपक्षी नेताओं के साथ सेकुलर-लिबरलों ने इस बयान के बाद चुप्पी साध ली है। लेकिन केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सरकार की इस लापरवाही पर लोग गुस्से में हैं और यहां की सरकार को हत्यारी सरकार तक बता रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर अपने गु्स्से का इजहार कर रहे हैं…
180 लोगों की हत्यारी केरल सरकार! चूँकि केन्द्र सरकार ने चेतावनी भेजी, वह भी लगातार पाँच दिन, लेकिन इन्होंने उसकी उपेक्षा की और आज लोगों के मरने की संख्या निरंतर बढ़ती ही जा रही है। pic.twitter.com/unMdpTHF7s
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) July 31, 2024
This is Big 😱
कैसे मोदी सरकार की चेतावनी को केरल सरकार ने नजरअंदाज कर दिया…
अमित शाह जी ने @pinarayivijayan को बेनकाब किया और वायनाड भूस्खलन के लिए जिम्मेदार ठहराया।😠 pic.twitter.com/0vqav2HMp2
— Arun Yadav 🇮🇳 (@BeingArun28) July 31, 2024
The recent landslide tragedy in Wayanad, claiming over 150 lives, could have been prevented. Despite repeated warnings from the Central Government on July 23, 24, 25, and even 26 about severe weather and potential landslides, the Kerala Government led by Pinarayi Vijayan ignored… pic.twitter.com/mVu3KqXvux
— K Surendran (@surendranbjp) July 31, 2024
पीएम द्वारा early वार्निंग सिस्टम केरल मे लॉंच नहीं किया गया इसकिए वायनाड में इतना बड़ा हादसा हुआ – विपक्ष
आप लॉंच की बात कर रहे हो, हमने केरल को इस पर वार्निंग भी दी, इन्होंने तब भी लागू नहीं किया।
नवीन बाबू ने किया आज वहाँ बहुत कम नुक़सान होता है- गृह मंत्री जी 👍 pic.twitter.com/J3SzjhqQHk
— Baliyan (@Baliyan_x) July 31, 2024
Please listen us Please listen us मत चिल्लाएं हमने 26 जुलाई को ही केरला सरकार को
भारी बारिश, लैंड स्लाइड की चेतावनी दे दी थी लेकिन राहुल गांधी वायनाड जाने की जगंह सदन में गप्पे मार रहे थे – अमित शाह
केरल में जो 100 लोग बे मौत मारा गया है उसकी जिम्मेेदार वहां की सरकार है।… pic.twitter.com/gGYcChNGH6
— Tanmay srivastav (लाला जी) (@Tanmay807676) July 31, 2024
– हमने 23 जुलाई को केरल सरकार को चेतावनी दी थी
– 24 को रिमाइंडर
– 25 को एक और रिमाइंडर
– 26 को हमने उन्हें भूस्खलन के बारे में भी चेतावनी दी थी
– पिनाराई विजयन की केरल सरकार ने नहीं सुनी pic.twitter.com/1Wcq4HlB99— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) July 31, 2024
While Kerala is grappling with the Wayanad tragedy, the Kerala government is busy spreading propaganda.
HM Amit Shah ji has exposed their entire ecosystem.
Must listen👇 @AmitShah #WayanadLandslide #KeralaLandslide pic.twitter.com/j1KUZd7lrr
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) July 31, 2024