प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने नौ साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इन नौ सालों में नौ क्षेत्रों में चमत्कारिक बदलाव देखने को मिला। इनमें 1. अर्थव्यवस्था 2. डिजिटल क्रांति 3. समाज कल्याण की योजनाएं 4. हेल्थकेयर और कोविड वैक्सीनेशन 5. इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण 6.विदेश नीति 7. इनोवेशन और सस्टेनेबेलिटी 8. सभ्यता और विरासत का विकास और 9. कामर्स-मैन्यूफैक्चरिंग-एग्रीकल्चर शामिल हैं। इन बदलावों से समाज के हर तबके के जीवन में बेहतरी आई है। पीएम मोदी के विजन से सरकार ने इन नौ क्षेत्रों की पहचान की और इन पर तेजी से काम किया गया। यह तब है जबकि 2014 में जब पीएम मोदी ने देश की बागडोर संभाली थी तब भारतीय अर्थव्यवस्था खराब स्थिति में थी। बैंक एनपीए से जूझ रहे थे। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 1.25 लाख करोड़ रुपये के तेल बांड का भुगतान नहीं किया था और विकास दर नीचे जा रही थी। इसके बावजूद पीएम मोदी की दूरदर्शिता ने भारत को दुनिया के सामने ब्राइट स्पॉट वाला देश बना दिया और भारतीय अर्थव्यवस्था न केवल जी उठी बल्कि इंग्लैंड को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना।
मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 से बढ़कर 692 हुई
पीएम मोदी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में आए बदलाव के आंकड़ों पर नजर डालते हैं। वर्ष 2014 में देश के अंदर मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 थी, जो अब बढ़कर 692 हो चुकी है। 2023 में एम्स की संख्या बढ़कर 24 हो चुकी है, जो 2014 में केवल 6 थी। 2014 तक देश में 723 यूनिवर्सिटी थीं, जो 2023 में बढ़कर 1472 हो चुकी हैं। 2014 तक देश में 16 आईआईटी संस्थान थे, जो 2023 में बढ़कर 23 हो चुके हैं। 2014 तक देश में 13 आईआईएम थे, जो अब 20 हो चुके हैं।
एयरपोर्ट की संख्या 74 से बढ़कर 148 हो गई
2014 में भारत की बिजली उत्पादन क्षमता 2.34 लाख मेगावाट थी, जो 2023 में बढ़कर 4.17 लाख मेगावाट हो गई। 2014 तक देश में 13 करोड़ गैस कनेक्शन थे, जो 2023 में बढ़कर 31 करोड़ हो गए। 2014 तक देश में नेशनल हाईवे की पहुंच 91,287 किमी तक थी, जो 2023 में 1.44 लाख से ज्यादा हो गई। 2014 तक देश में एयरपोर्ट की संख्या 74 थी, जो 2023 में बढ़कर 148 हो गई। 2014 तक देश में रेल मार्गों का 21,614 किमी हिस्सा ही इलेक्ट्रिक लाइन से जुड़ा था, 2023 में ये बढ़कर 58,812 किमी तक पहुंच गया।
जीडीपी में भारत 10वें स्थान से अब पांचवें स्थान पर
2014 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद 20 खरब डॉलर के बराबर था, जो अब 37.3 खरब डॉलर है। प्रति व्यक्ति आय जो 2014 में 1,573.9 डॉलर थी, अब 2023 में 2,601 डॉलर है। रुपयों में मौजूदा कीमतों पर यह जीडीपी 2013-14 में 104.73 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 272.04 लाख करोड़ रुपये हो गई है। जीडीपी के मामले में भारत 2014 में 10वें स्थान पर था और अब यह पांचवें स्थान पर है। 2014 में भारत दुनिया की दसवीं अर्थव्यवस्था था अब पांचवें स्थान पर आ गया है। भारत अब विश्व का 5वां सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है जबकि एक साल पहले 9वें नंबर पर था। यह सब मोदी विजन से ही संभव हो पाया है।
करीब 49 करोड़ बैंक खाते खुले, गांवों-शहरों में 12 करोड़ शौचालय बने
पीएम मोदी के कार्यकाल में जनता के स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों और शहरों में 12 करोड़ शौचालय बने। मोदी सरकार की जनधन योजना के तहत देशभर में 48.93 करोड़ लोगों ने अपने बैंक खाते खुलवाए। ये खाता जीरो बैलेंस के साथ शुरू होता है। पीएम मोदी की मुद्रा योजना में लोगों को बिना गारंटी के सस्ता ऋण दिया गया। इस योजना के तहत अब तक 40.82 करोड़ लोगों को 23.2 लाख करोड़ का कर्ज दिया गया।
3.45 करोड़ नए घर बने, 9.59 करोड़ घरों में एलपीजी कनेक्शन
पीएम आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के लिए 3.45 करोड़ घर बनाए गए। मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 9.59 करोड़ घरों में एलपीजी कनेक्शन की पहुंच बनी। केंद्र सरकार की जन आरोग्य योजना के तहत 4.44 करोड़ लोगों का इलाज हुआ। मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के 12 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है।
11.66 करोड़ परिवारों को मिला नल से जल
मोदी सरकार की हर घर जल योजना के तहत अब तक 11.66 करोड़ परिवारों को पीने का साफ पानी मुहैया कराया जा चुका है। वहीं, कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुए कोविड टीकाकरण में अब तक 220.67 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
आज अगर पूरी दुनिया मोदी को सम्मान दे रही है तो यह वास्तव में भारत का सम्मान है क्योंकि दुनिया के नेता भारत की तरक्की को समझ रहे हैं। यदि आपके पास नेतृत्व, दृष्टि, योजना और प्रेरित सपना है, तो चमत्कार होता है और पीएम मोदी ने भारत में जो कुछ भी किया है वह चमत्कार है। ट्विटर यूजर STAR Boy ने मोदी सरकार के नौ साल पर कई महत्वपूर्ण आंकड़े शेयर किए हैं। इस स्टोरी में वे आंकड़े लिए गए हैं। पढ़िए चमत्कारी बदलाव की कहानी।
उपलब्धि नंबर 1: अर्थव्यवस्था
अगर आप कुछ करना चाहते हैं, तो आपको पैसों की जरूरत है। पैसा नहीं तो विकास नहीं। 2014 में जब मोदी पीएम बने, तो भारतीय अर्थव्यवस्था खराब स्थिति में थी। बैंकों की हालत खराब थी और वे एनपीए के टाइम बम पर बैठे थे। यूपीए सरकार ने 1.25 लाख करोड़ रुपये के तेल बांड का भुगतान नहीं किया था और विकास दर नीचे जा रही थी।
इन परिस्थितियों में मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था पर काम करना शुरू किया।
– उन्होंने Insolvency and Bankruptcy Code, 2016 (IBC) लाया और ऋण वसूल किया था NPA (non-performing assets) को कम किया और बैंक को बचाया
– बेकार कानूनों को समाप्त कर दिया
– ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रीकल्चर मैन्युफैक्चरिंग पर काम किया
– नीतिगत सुधार लाए
मोदी सरकार के 9 साल बाद
– भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
– 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (अब तक के सर्वोच्च शिखर पर)
– दुनिया का इकलौता देश जहां मंदी की 0 प्रतिशत संभावना है
– 770 बिलियन डॉलर का निर्यात (अब तक का सर्वाधिक)
– 84.8 बिलियन डॉलर एफडीआई (अब तक का सबसे ज्यादा)
– विदेशी मुद्रा भंडार (उच्चतम)
उपलब्धि नंबर 2: डिजिटल क्रांति
जब आपके पास पैसा होता है, तो आपको इस पैसे का कुशलतापूर्वक उपयोग करने और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक प्रणाली की आवश्यकता होती है। कांग्रेस सरकार ने टेबल मनी डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत बनाया था। इसे रोकना जरूरी था। तो आर्थिक सुधारों के साथ-साथ मोदी सरकार ने एक ऐसी नई धन वितरण प्रणाली पर काम करना शुरू किया जहां कोई लीकेज न हो।
यहां तकनीक प्रेमी (Tech Savvy) पीएम मोदी को एक शानदार टूल मिला- आधार
– 49 करोड़ जन धन बैंक खाते गरीब लोगों के खोले गए
– ये सभी खाते आधार कार्ड से लिंक थे
– 16 करोड़ डिजिटल लॉकर अकाउंट
– वर्तमान में भारत के 539 शहरों में 5जी इंटरनेट
– डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण
इंटरनेट के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भारी पैसा खर्च किया गया
– 6.2 लाख किमी ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया
– 1.98 पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया
– भारत में आज सबसे अधिक डेटा खपत और सबसे सस्ता इंटरनेट डेटा है
उपलब्धि नंबर 3: समाज कल्याण योजनाएं
अब आपके पास पैसा है, आपके पास लीक प्रूफ मनी डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर है। अब समय आ गया है कि गरीबों को सशक्त बनाया जाए। जब बात पूरे सिस्टम को सुधारने की आती है तो सिस्टम के सबसे कमजोर तत्व को सुधारने की जरूरत होती है।
पीएम मोदी को सिस्टम (भारत) में सबसे कमजोर तत्व मिला और वे हैं: गरीब लोग, महिलाएं, किसान, पूर्वोत्तर आदि। उन्हें सशक्त बनाने के लिए भारी पैसा खर्च किया गया।
– 4 करोड़ घर
– खाते में 2.9 लाख करोड़ डायरेक्ट मनी ट्रांसफर
– 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि मिली
– एलईडी बल्ब, गैस सिलेंडर, सैनेटरी पैड
– सबसे कमजोर तबके को पानी का कनेक्शन दिया गया
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने 2015 में शुरू किए गए काम से कोविड काल में भारतीय अर्थव्यवस्था को बचाया। आईएमएफ ने यह पता लगाने के लिए शोध किया कि भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड में कैसे फली-फूली और उन्हें भारत के गरीब लोग मिले जिन्होंने डीबीटी प्राप्त किया और इसे बचाया।
उपलब्धि नंबर 4: स्वास्थ्य देखभाल और कोविड टीकाकरण
आपने अपने लोगों को पैसा, घर, बुनियादी सुविधाएं दीं लेकिन अगर वे स्वस्थ नहीं हैं तो यह सब बेकार है
– मोदी सरकार ने प्रिवेंटिव हेल्थकेयर एवं अफोर्डेबल हेल्थकेयर पर काम किया
– 11 करोड़ शौचालय
– 225 नए मेडिकल कॉलेज
– आयुष्मान भारत केंद्र पर 1.47 करोड़ लोग आए
– आयुष्मान भारत के तहत 38 करोड़ लाभार्थी
– टेली मेडिसिन योजना ई संजीवनी के तहत 10 करोड़ लाभार्थी
– दुनिया का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरणः 220 करोड़ का टीकाकरण
उपलब्धि नंबर 5: इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण
अब आपने अपने लोगों को स्वास्थ्य, घर, भोजन, बुनियादी सुविधाएं दी हैं, आपको उन्हें नौकरी भी देनी होगी। उसके लिए आपको औद्योगीकरण करना होगा। उसके लिए आपको इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना होगा।
बिजली संयंत्र, बंदरगाहों, विश्वविद्यालयों, मेट्रो, सड़कों के निर्माण पर भारी धन खर्च किया गया।
– प्रति दिन 37 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण
– 845 किलोमीटर नई मेट्रो
– 111 जलमार्ग का निर्माण
– 3.28 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कें
– 23 आईआईटी, 20 आईआईएम, 390 विश्वविद्यालय का निर्माण
– 74 नए हवाई अड्डे
भारतीय इतिहास में ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण कभी नहीं हुआ।
उपलब्धि नंबर 6: वाणिज्य, मैन्यूफैक्चरिंग और कृषि
– इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के बाद भारत में भारी निवेश आने लगा
– ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए नई नीतियां बनाई गईं
– स्टार्ट अप नीति
– मुद्रा ऋण
– पीएलआई योजनाएं
और परिणाम आश्चर्यजनक रहे। भारत आर्थिक महाशक्ति बना।
– ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 142 से 63
– 22 लाख करोड़ मुद्रा ऋण
– 115 यूनिकॉर्न, 1 लाख स्टार्टअप
– एमएसएमई पर 3.63 लाख करोड़
– 2 प्रतिशत से 98 प्रतिशत मेक इन इंडिया मोबाइल
– एग्रो स्टार्ट अप को 7000 करोड़
– 315 मीट्रिक टन खाद्यान्न
– डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में 334 प्रतिशत ग्रोथ, 7 डिफेंस पीएसयू
उपलब्धि नंबर 7: विदेशी नीति
इस सारे काम के बाद भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर छलांग लगाने को तैयार था।
– भारत ने 100 देशों को वैक्सीन की सप्लाई की
– अलग-अलग देशों से अपने नागरिकों को निकाला
– युद्ध में तटस्थ रहा
– कोई बम विस्फोट नहीं
– QUAD और BRICS दोनों में एकमात्र देश
उपलब्धि नंबर 8: इनोवेशन एन सस्टेनेबिलिटी
– केवल 4 देशों में शामिल जो स्वयं 5G तकनीक बना रहे हैं
– सौर ऊर्जा वृद्धि 2300 प्रतिशत
– सतत विकास पर काम किया: 0 से 3167 बाघ, नमामि गंगे पर 33 हजार करोड़ रुपये
– 33 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे गए
उपलब्धि नंबर 9: सभ्यतागत विकास और विरासत
आपके पास जीवन में सभी भौतिक चीजें हैं लेकिन परंपरा और संस्कृति के बिना जीवन अभी भी अधूरा है और यह एक ऐसा काम है जो पीएम मोदी के दिल के करीब है। पिछली कम्युनिस्ट विचारधारा वाली धर्मनिरपेक्ष सरकारों ने इस काम को पूरी तरह से अछूता रखा।
– राम मंदिर
– आर्टिकल 370 निरस्त
– विभिन्न मंदिरों का जीर्णोद्धार
– चार धाम परियोजना
– योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता
– संसद में राजदंड (सेंगोल) की स्थापना।