Home समाचार लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़े AAP सांसद राघव चड्ढ़ा का ‘गणित...

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़े AAP सांसद राघव चड्ढ़ा का ‘गणित ज्ञान’ देखकर दंग रह जाएंगे

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढ़ा के मामले में कहा जा सकता है कि ‘गुरू गुड़ रह गया,चेला शक्कर हो गया’। दरअसल अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने के लिए जो आंकड़ों की बाजीगरी दिखाते हैं, उससे चार कदम आगे उनके चेले राघव चड्ढ़ा निकल गए हैं। गुजरात प्रदेश के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने अमरेली जिले में गुजरात में प्रति व्यक्ति कर्ज के बारे में जो आंकड़ा पेश किया, उससे लोग काफी हैरान है। उन्होंने बताया कि गुजरात के हर व्यक्ति पर 58 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है।

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़े और चार्टर्ड एकाउंटेंट रहे राघव चड्ढ़ा ने अमरेली के सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आंकड़ा पेश करने में अपने आर्थिक और गणित के ज्ञान का पूरा इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, ‘मैं सीए हूं मुझे आंकड़ों की समझ है। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि गुजरात की भ्रष्ट सरकार ने गुजरात को साढ़े तीन लाख करोड़ के कर्ज में जकड़ रखा है। गुजरात की जनता को जितनी व्यापार की समझ है उतनी समझ किसी को नहीं है। यहां की आबोहवा में व्यापार है। गुजरात की कुल आबादी साढ़े छह करोड़ है और राज्य पर साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्ज है, इसलिए कहा जा सकता है कि प्रति व्यक्ति 58 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है।’

AAP सांसद राघव चड्ढ़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग चड्ढ़ा के इस बयान पर जमकर मजे ले रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि राघव चड्ढ़ा तो अपने गुरु केजरीवाल से भी काफी आगे निकल गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वाह चड्ढा, वाह… जैसा गुरु वैसा ही चेला..जाने ये कौन सा नासा करता है..!!

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि जिस तरह केजरीवाल जी IITian हैं वैसे ही यह बंदा भी CA है। बता रहा है कि हर गुजराती पर 58000 करोड़ रुपये का कर्जा है। सोचिये कि इतनी बड़ी रकम सुनकर कोई भी पगला जाएगा! कैसे कैसे नगीने चुने हैं सड़जी?

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह है आप का पप्पू। गुजरात पर कुल कर्जा 3.5 लाख करोड़ और प्रति व्यक्ति कर्जा 58000 करोड़। वाह क्या बात है केजरु के पप्पू।

आइए देखते हैं AAP सांसद राघव चड्ढ़ा के इस बयान पर किस तरह लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं…

Leave a Reply