Home समाचार किसान आंदोलन की आड़ में भिंड़रवाले का समर्थन करते क्यों दिख रहे...

किसान आंदोलन की आड़ में भिंड़रवाले का समर्थन करते क्यों दिख रहे कांग्रेस नेता

SHARE

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हिंसा हुई , किसानों के आंदोलन के नाम पर खून बहा, लोगों की जानें गई । लेकिन कांग्रेस सहित मोदी सरकार विरोधी पार्टियां जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो ना तो बात किसानों की हो रही है और ना ही उन लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना ही जताई जा रही है जिनके अपनों की जान लखीमपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में चली गई। 

किसानों के आंदोलन में भिंडरवाले का क्या काम 

लखीमपुर में मचे प्रदर्शनकारियों के तांडव के बाद कोई केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है, तो कोई हाइवे जाम कर मामले को और भड़काने की जुगत लगा रहा है, कांग्रेस के नेता तो लोगों को भिंडरवाले की राजनीति समझाने में जुटे हैं और उसका समर्थन करते नजर आ रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर ट्वीट और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं । आलोक मिश्रा ने ट्वीटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में भिंडरवाले की टी शर्ट पहने शख्स को देखा जा सकता है। उनके ट्वीट को 2200 से ज्यादा लोग री-ट्वीट कर चुके हैं । अब कांग्रेस पार्टी से कोई ये सावल पूछे की-देश के अन्नदाता को भिंडरवाले से क्या लेना देना।

Leave a Reply