सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को फटकार लगा रही है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा है कि जो अपने देश के लिए अच्छा नहीं बोल सकता, उस देश के लोगों के लिए उसे अपने लीडर के रूप में अपनाना कठिन हैं। वायरल वीडियो में व्हाइट हाउस की आधिकारिक गायिका मैरी मिलबेन ने कहा है कि मैं राहुल गांधी को बहुत नहीं जानती, लेकिन मैंने उनके कुछ भाषण सुने हैं। इसमें उनकी महत्वाकांक्षा दिखाई देती है। राहुल गांधी द्वारा यूरोप और अमेरिका दौरे के दौरान देश के खिलाफ दिए गए बयानों पर मैरी मिलबेन ने कहा है कि मुझे लगता है कि यह किसी भी देश और वहां के लोगों के लिए बहुत कठिन होगा कि वे एक ऐसे नेता के लिए वोट करें जो अपने देश के बारे में अच्छा नहीं बोलता है। मैंने देखा है कि इन्होंने बहुत से कमेंट किए हैं। उन्होंने अपने देश के बारे में बहुत निगेटिव बातें की हैं। मैं सोचती हूं कि महान नेता की निशानी यह है कि वह अपने देश के मूल्यों और विरासत का सम्मान करे। मिलबेन ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने देश के मूल्यों और विरासत का सम्मान करते हैं। इसी कारण उन्हें भारत और पूरी दुनिया में बहुत पसंद किया जाता है। देखिए वीडियो-
मैरी मिलबेन ने हाल ही में 23 जून को वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन गाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू लिए थे। अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन भारतीय राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ और ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाने को लेकर आम लोगों को बीच काफी लोकप्रिय हैं। मिलबेन के भारत में काफी प्रशंसक हैं। इस कारण लोग सोशल मीडिया पर मिलबेन के इस वीडियो को शेयर कर राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए यूजर्स क्या कमेंट कर रहे हैं।
व्हाइट हाउस की आधिकारिक गायिका मैरी मिलबेन ने राहुल गांधी की आलोचना की
उन्होंने कहा अपनी महत्वाकांक्षाओं पर राहुल के कुछ भाषणों को सुनकर मैं कह सकती हूं कि किसी भी देश या उसके नागरिकों केलिए ऐसे नेता के लिए वोट करना बहुत कठिन है जो अपने देश के बारे में अच्छा नहीं बोलता है।
एक… pic.twitter.com/o0SgTJv8r2— Äbhï$hëk Güptä (@mind_kracker) July 2, 2023
मेरी मिलबेन, USA ने @rohanduaT02 को दिए इंटरव्यू में @RahulGandhi द्वारा भारत निंदा की आलोचना की
👉https://t.co/IknSPmOK2k
दरअसल लोग करते तो हैं मोदी निंदा,पर वो हो जाती है भारत निंदा!
क्योंकि बिना भारत विरोध के, मोदी जी का विरोध तो हो ही नहीं सकता! #मोदी_विरोध_मतलब_भारत_विरोध pic.twitter.com/u4PqxKTEEH— Durgadas Bhaiya 🇮🇳 (@ddbhaiya) July 1, 2023
Mary Millben; the American celebrity singer who recently sang the Indian national anthem and touched PM Modi’s feet in respect, has this to say about Rahul Gandhi; the dismissed MP.
Hope @INCIndia doesn’t register an FIR in Karnataka against her FoE pic.twitter.com/NhgJfqfdOj— Old Man The Lalten🇮🇳 (@marquee58) July 1, 2023
White House’s official singer Mary Millben Slams Rahul Gandhi
In listening to some of the speeches by Rahul on his ambitions, I can say that it’s very hard for any country or its citizens to sign up or vote for a leader who doesn’t speak well of his own country. The mark of a… pic.twitter.com/DY4Kn5i6Bb
— Rohan Dua (@rohanduaT02) June 30, 2023
White House’s official *singer Mary Millben Slams Rahul Gandhi* ……. “I can say that it’s very hard for any country or its citizens to sign up or vote for a leader who doesn’t speak well of his own country. The mark of a great leader is to value his heritage & that of country. pic.twitter.com/rpDH3K66j9
— radha raju (@radharaju18) July 3, 2023