Home समाचार सोशल मीडिया पर लालू के छोटे लाल का जमकर उड़ रहा मजाक,...

सोशल मीडिया पर लालू के छोटे लाल का जमकर उड़ रहा मजाक, पीएम मोदी के सामने हिन्दी भाषण पढ़ने में तेजस्वी यादव के छूटे पसीने

SHARE

बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में उस वक्त अजीब स्थिति देखने को मिली, जब नेता विपक्ष और लालू प्रसाद यादव के छोटे लाल तेजस्वी यादव भाषण देने के लिए खड़े हुए। तेजस्वी को भाषण के लिए चार मिनट मिला था। इस दौरान लिखित भाषण पढ़ने में तेजस्वी यादव बार-बार अटकते नजर आए। तेजस्वी अपने भाषण में लोकतंत्र, समक्ष जैसे आसान शब्दों को देखकर भी ठीक से नहीं पढ़ पाये। उनके इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 


तेजस्वी के भाषण को लेकर बीजेपी और जेडीयू ने उन पर तंज कसा। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव लिखा हुआ भाषण नहीं पढ़ सके। बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे साफ दिख रहा कि वो अशिक्षित हैं। उनको पढ़ाई करने की जरूरत है।

जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि आज साबित हो गया कि तेजस्वी यादव की राजनीति अनुकंपा के आधार पर है। उनकी खूबी यही है कि लालू के पुत्र हैं। उनकी विरासत संभालने की कोशिश कर रहे हैं। भाषण पढ़ते समय लड़खड़ाना दिखाता है कि उनके अंदर आत्मबल की कमी है।

ठीक से हिंदी नहीं पढ़ने के कारण सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। भाषण का वीडियो देखने से लगता है कि तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री मोदी के सामने मंच पर नर्वस हो गए थे। इसको लेकर एक यूजर ने लिखा कि तेजस्वी यादव देख देखकर ‘हिंदी” में भाषण दिए। सिर्फ 4 मिनट बोले उसमें भी 5 बार फम्बल किए। इनको हिंदी भी नहीं आती और पूरा ‘पिद्दी मीडिया” इसको सीएम बनाने में लगा हुआ था।

एक यूजर ने लिखा, “मौका था बिहार में शताब्दी वर्ष के समापन समारोह का। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पक्ष-विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। तेजस्वी यादव भाषण लिखकर लाए थे, काफी नर्वस नजर आए। कई जगह अटकते रहे। लालू राज में शिक्षा व्यवस्था की पोल बेटे ने ही खोल दी।

 

एक यूजर दिव्य कुमार सोटी ने लिखा, “लिखी हुई हिंदी भी नहीं पढ़ सकते। धन्य है देश की जनता जो जातिवाद के नाम पर इन जैसों को सांसद-विधायक चुनती है।” दिव्य कुमार के अलावा कई यूजर्स ने तेजस्वी यादव की शिक्षा और ज्ञान को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Leave a Reply