Home समाचार तस्वीरों में देखिए ‘रन फॉर न्यू इंडिया मैराथन’ के कुछ खूबसूरत पल

तस्वीरों में देखिए ‘रन फॉर न्यू इंडिया मैराथन’ के कुछ खूबसूरत पल

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम को सूरत में रन फॉर न्यू इंडिया मैराथन को हरी झंडी दिखाई। लाल भाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में सूरत को देश को नई राह दिखाने वाला बताते हुए दो नए विश्व रिकॉर्ड बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, “बहुत लोग सोचते हैं कि सूरत यानी उंधिया पार्टी, लोचो है, लेकिन यहां के लोग जो ठान लें वो करते हैं। इसलिए आपसे मांगने को मन करता है। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सूरत तय करे तो देश-दुनिया के रिकॉर्ड टूटें।” इस कार्यक्रम में सूरत की सड़के दुल्हन की तरह सजी दिखीं। तस्वीरों के जरिए आप भी देखिए इस कार्यक्रम के कुछ सुंदर पल-

Leave a Reply